"पहले लोकतंत्र मजबूत नहीं हुआ तो नरेंद्र मोदी कैसे बने पीएम", आनंद शर्मा ने साधा निशाना,

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी का विपक्ष की आलोचना करना सही नहीं है. इसका कोई औचित्य नहीं है. सरकार कोई अवसर नहीं छोड़ती कि संविधान और संवैधानिक परंपराओं को दबाकर निर्णय लिया जाए.’

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को संविधान दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित किया.
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) ने संविधान दिवस (Constitution Day) कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से विपक्ष पर निशाना साधे जाने के बाद शुक्रवार को विपक्ष पर  निशाना साधाते हुए कहा कि अगर 70 वर्षों में लोकतंत्र को मजबूत और उसका सम्मान नहीं किया गया, तो फिर 2014 में मोदी प्रधानमंत्री कैसे बने. संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी का विपक्ष की आलोचना करना सही नहीं है. इसका कोई औचित्य नहीं है. सरकार कोई अवसर नहीं छोड़ती कि संविधान और संवैधानिक परंपराओं को दबाकर निर्णय लिया जाए.''

शर्मा ने कहा, ‘‘यहां राष्ट्रीय दल भी हैं और क्षेत्रीय दल भी हैं. हर दल का अपना एक संविधान होता है. हर दल स्वयं निर्णय लेते हैं. भाजपा के पास भी परिवार है. उसमें संगठन मंत्री के तौर पर लोग काम करते हैं. हर दल का काम करने का अपना तरीका है.''

कपिल सिब्बल के घर जिसने भी की गुंडागर्दी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे पार्टी : आनंद शर्मा

उन्होंने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘1947 से 2014 तक लोकतंत्र कमजोर नहीं, मजबूत होता रहा. अगर लोकतंत्र को संकट था और लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया गया तो फिर 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कैसे बने? इसलिए क्योंकि संविधान, प्रजातंत्र और कानून का सम्मान किया गया था.'' कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा, ‘‘आजादी के संग्राम और संविधान बनाने में अगर भाजपा के विचार से जुड़ा कोई एक व्यक्ति शामिल था, तो मैं उनको बधाई दूंगा. आज नया इतिहास लिखने की कोशिश हो रही है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम जनता को बार-बार सही इतिहास के बारे में याद दिलाते रहेंगे.''

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए पारिवारिक पार्टियों को संविधान के प्रति समर्पित राजनीतिक दलों के लिए चिंता का विषय बताया और दावा किया कि लोकतांत्रिक चरित्र खो चुके दल, लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

संसद के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने किसी दल विशेष का नाम लिए बगैर इस आयोजन का बहिष्कार करने वाले दलों को भी आड़े हाथों लिया और इस पर चिंता जताते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण ना करने और उनके खिलाफ ‘‘विरोध के भाव'' को यह देश स्वीकार नहीं करेगा.

Advertisement

"भ्रष्‍टाचारियों को सम्‍मान देने से बचें" : संविधान दिवस पर बोले PM मोदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada में Hindu Mandir पर Attack को लेकर S Jaishankar की कड़ी प्रतिक्रिया, Khalistani पर क्या बोले?
Topics mentioned in this article