प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी दल ने यह कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में उनकी बहुत कम भूमिका थी. मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,‘‘ सच्चाई यह है कि कांग्रेस परिवार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर से बेहद नफरत करता है.''
मोदी ने कहा, 'कांग्रेस डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रेय नहीं देना चाहती. उसने यह कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में उनकी बहुत कम भूमिका थी और पंडित नेहरू ने संविधान बनाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया.' मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आंबेडकर और संविधान की पीठ में छुरा घोंपा है.
उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मोदी जीवित हैं, छद्म धर्मनिरपेक्षता के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोशिशों को नाकाम करते रहेंगे.'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह अफवाह भी फैला रही है कि अगर मोदी को 400 लोकसभा सीटें मिल गई तो वह संविधान बदल देंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस को अपने वोट बैंक को फायदा पहुंचाने के लिए ओबीसी आरक्षण में डाका डालने से रोकने के लिए लोकसभा में 400 सीटें चाहता हूं.''
मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में, हमारे पास एनडीए, समर्थित क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय सहित लगभग 400 सीटें थीं. मोदी ने कहा, ‘‘हमने इस नंबर का इस्तेमाल अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए किया.''
मोदी ने कहा,‘‘ हमने इन 400 से अधिक सीटों का उपयोग एससी/एसटी आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ाने और एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति नियुक्त करने के लिए भी किया है.