कांग्रेस-द्रमुक के विचार समान, 2024 के लिए गठबंधन को और मजबूत करना चाहिए : खरगे

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के 70वें जन्मदिन के अवसर पर यहां द्रमुक के एक कार्यक्रम के दौरान खरगे ने कहा, ‘‘द्रमुक और कांग्रेस की साझा सोच और समाज के सभी वर्गों के प्रति साझी प्रतिबद्धता है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि दोनों दल वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध हैं.
चेन्नई:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि उनके दल और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के साझा विचार एवं साझी प्रतिबद्धता है और इनके नेताओं की वैज्ञानिक नजरिए को बढ़ावा देने जैसी साझा सोच है.

उन्होंने कहा कि सहयोगियों के रूप में दोनों दलों ने 2004 और 2021 के बीच चुनावी जीत हासिल की हैं तथा ‘‘हमें अपने गठबंधन को और मजबूत करना जारी रखना चाहिए.''

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के 70वें जन्मदिन के अवसर पर यहां द्रमुक के एक कार्यक्रम के दौरान खरगे ने कहा, ‘‘द्रमुक और कांग्रेस की साझा सोच और समाज के सभी वर्गों के प्रति साझी प्रतिबद्धता है.''

उन्होंने कहा कि दोनों दल वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें-
जेएनयू के नए नियम : धरना करने पर 20,000 रुपये जुर्माना, हिंसा करने पर दाखिला रद्द
झारखंड में चिकित्सकों की हड़ताल, सभी सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में सेवाएं बाधित

Featured Video Of The Day
Terrorist के Bedroom पर भी रहेगी Indian Army की पैनी नजर, मिलेंगी 52 दिव्य आंखें! | India Pakistan
Topics mentioned in this article