Uttarakhand Assembly Election 2022 : नतीजों से पहले चुनावी मैनेजमेंट, भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता तैनात

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) के परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे. उससे पहले  मतगणना (Poll Result) दिवस के लिए कांग्रेस ने खास रणनीति तैयार की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को घोषित  होंगे.
देहरादून:

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) के परिणाम 10 मार्च को घोषित  होंगे. उससे पहले  मतगणना दिवस (Poll Result) के लिए कांग्रेस ने खास रणनीति तैयार की है. इसके तहत सभी 13 जिलों में 13 वरिष्ठ नेताओं को तैनात किया जाएगा.  कांग्रेस (Congress) पार्टी द्वारा सांसदों, पार्टी के अन्य  वरिष्ठ नेताओं सहित  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी मैनेजमेंट के लिये उत्तराखंड  भेजा जा रहा है. वे मतगणना के दिन उम्मीदवारों के साथ समन्वय करेंगे और फिर निर्वाचित विधायकों के साथ देहरादून में एकत्रित होंगे.

Poll of Exit Polls: उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर : पोल ऑफ एग्जिट पोल

इनके अलावा उत्तराखंड में मतगणना के दिन जिन नेताओं कि तैनाती की जा रही है उसमें कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, एआईसीसी त्रिपुरा प्रभारी डॉ अजॉय कुमार, एआईसीसी सचिव जरिता लियातफ्लांग, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, जीतू पटवारी, एमबी पाटिल, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बाना गुप्ता और एआईसीसी उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव शामिल हैं. दीपिका पांडेय सिंह और एआईसीसी पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश देहरादून पहुंचे चुके है. 

वही, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 10 मार्च को देहरादून पहुंचने की जानकारी है. मोहन प्रकाश ने कहा, "भाजपा ने राज्यपाल की शक्तियों का उपयोग करके और पैसा खर्च करके छोटे राज्यों में बहुमत हासिल करने की कोशिश की है. वे उत्तराखंड में भी ऐसा करने की योजना बना रहे हैं. उनके विशेषज्ञ पहले ही यहां आ चुके हैं. लेकिन वे हमें सफलता नहीं मिलेगी क्योंकि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और हमें राज्य में पूर्ण बहुमत मिल रहा है."

इसे भी पढ़े: Uttarakhand Polls: पोस्टल बैलेट में कथित धांधली का वीडियो आने के बाद EC सख्त, केस दर्ज करने का दिया आदेश

ये नेता पार्टी उम्मीदवारों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. बाद में, चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित विधायक वरिष्ठ नेताओं के साथ भविष्य की रणनीति तय करने के लिए देहरादून पहुंचेंगे.

बड़ी खबर : UP में 61% से ज्यादा वोटिंग, उत्तराखंड में 59.5% वोटरों ने किया मतदान

Advertisement
Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411
Topics mentioned in this article