प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
कांग्रेस ने बुधवार को राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, झुंझनू से अमित ओला को टिकट दिया गया है जो सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला के पुत्र हैं.
इसी तरह रामगढ़ से पूर्व विधायक दिवंगत जुबैर खान के पुत्र आर्यन जुबैर को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने दौसा से दीनदयाल बैरवा, देवली उनियारा से कस्तूर चंद मीणा, सलूंबर से रेशमा मीणा और चौरासी से महेश रोत को टिकट दिया है.
सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा. परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
Featured Video Of The Day
आगरा से अंतरिक्ष तक: अरविंदर सिंह बहल ने Blue Origin Mission के बारे में बताया | EXCLUSIVE