कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल देश के कानून से ऊपर नहीं : NDTV युवा कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपको याद होगा कि अरविंद केजरीवाल जब राजनीति में आए तो वह कहते थे कि मैं सुरक्षा नहीं लूंगा ना ही सरकारी बंगला लूंगा. लेकिन उन्होंने अपने लिए शीश महल बनाया. और तो और दो-दो राज्यों से सुरक्षा भी ली.

Advertisement
Read Time: 3 mins

NDTV के कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली:

NDTV युवा कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ED द्वारा सीएम केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस देश में कानून सभी के लिए एक जैसा ही है. चाहे वह केजरीवाल हो या फिर कोई आम नागरिक. साथ ही जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल पर अनुराग ठाकुर ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स को लेकर कानून है. अगर आप राजनीतिक पार्टी हो तो आपको टैक्स नहीं लगेगा लेकिन रिटर्न फाइल करना होगा. लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया, तो ऐसे में क्या करना चाहिए कि देश के कानून से ऊपर कांग्रेस को रख दें.

Advertisement

"केजरीवाल के लिए कोई अलग कानून नहीं"

अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि आपको याद होगा कि अरविंद केजरीवाल जब राजनीति में आए तो वह कहते थे कि मैं सुरक्षा नहीं लूंगा ना ही सरकारी बंगला लूंगा. लेकिन उन्होंने अपने लिए शीश महल बनाया. 45 करोड़ का घपता उसमें कर लिया. इससे बड़ी बात दो-दो बड़ी गाड़ियां ली और दो-दो राज्य की सुरक्षा भी ली. 

अरविंद केजरीवाल कहते थे कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगी. आज खुद भ्रष्टाचार में डूबते जा रहे हैं. स्थिति ये है कि केजरीवाल के उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री और अब खुद अब केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच जेल में हैं.

Advertisement
आपको याद होगा कि केजरीवाल ने 10 साल पहले कहा था कि मैं अपनी बेटियों की कसम खाता हूं कि कभी राजनीति में नहीं आऊंगा. फिर वो राजनीति में आए. कहा था हम कांग्रेस से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे, आज गले लगे बैठे हैं. 

"10 साल से हमपर भ्रष्टचार का एक भी आरोप नहीं"

अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसा कहना गलत है कि सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर ही जांच एजेंसियां कार्रवाई करती हैं. जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनपर कानून  के मुताबिक कार्रवाई होती है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अगर भाजपा से जुड़ा कोई भी व्यक्ति है और अगर उसने कोई भ्रष्टाचार किया हो तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी. मैं आपको बता दूं कि पीएम मोदी ने कहा था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. हम बीते 10 साल से सत्ता में हैं लेकिन हमपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है. 
 

Advertisement