भगवान राम को लेकर कमेंट: NCP विधायक जितेंद्र अव्हाड के खिलाफ FIR दर्ज

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र अव्हाड ने दो दिन पहले तब विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने कहा था कि भगवान राम मांसाहारी थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र अव्हाड.
पुणे:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र अव्हाड के खिलाफ उनकी एक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को यहां कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का एक मामला दर्ज किया गया. विश्रामबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शहर इकाई के प्रमुख धीरज घाटे की एक शिकायत के आधार पर, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अव्हाड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई.

अव्हाड ने दो दिन पहले तब विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने कहा था कि भगवान राम मांसाहारी थे. शिरडी में बुधवार को एनसीपी के एक कार्यक्रम में पार्टी विधायक अव्हाड ने कहा था, “वह (भगवान राम) शिकार करके खाया करते थे. वह हमारे, बहुजनों के थे. आप (भाजपा) हमें शाकाहारी बना रहे हो, (लेकिन) हम राम के उदाहरण को मान रहे हैं और मटन खा रहे हैं.”

‘बहुजन' शब्द का उपयोग महाराष्ट्र में पारंपरिक तौर पर हिंदू समाज के गैर-ब्राह्मण वर्गों के लिए किया जाता है.

विधायक अव्हाड ने बाद में कहा कि यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह खेद व्यक्त करेंगे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi ने Bengaluru को दी नई Metro Line की सौगात, तीन Vande Bharat ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी
Topics mentioned in this article