- स्टैंड-अप कॉमेडियन शेरोन वर्मा ने अपने शो में ‘Free Palestine’ जिक्र करते हुए एक ट्रोल के कमेंट पर किया था
- उनके मजाक को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया, जिसमें कई लोगों ने इसे संवेदनहीन बताया
- आलोचकों का कहना था कि शेरोन ने एक गंभीर मुद्दे को कॉमेडी में घसीटकर पीड़ितों का मजाक बनाया
स्टैंड-अप कॉमेडियन शेरोन वर्मा, कॉमेडी शो India's Got Latent में अपने फेमस किरदार ‘वीक इंडिपेंडेंट गर्ल' के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक परफॉर्मेंस के दौरान किए गए मजाक को लेकर सोशल मीडिया पर वो विवादों में घिर गई हैं. यह विवाद तब शुरू हुआ, जब उनके शो का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने ‘Free Palestine' का जिक्र किया था. उनकी यह क्लिप तेजी से X और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगी.
क्या था मामला?
लाइव शो के दौरान शेरोन ने एक ट्रोल का कमेंट पढ़ा, जिसमें लिखा था कि उन्हें “रसोई में जाकर बर्तन धोने चाहिए.” कमेंट करने वाले शख्स की प्रोफाइल देखने पर शेरोन ने नोट किया कि उसकी बायो में ‘Free Palestine' लिखा हुआ था. इस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जो लोग फिलिस्तीन की आजादी की बात करते हैं, वे अपने बर्तन तक चमका नहीं सकते और मुझे किचन में देखना चाहते हैं.” उनके इस परफॉर्में से भले ही ऑडियंस गुदगुदाई हो, लेकिन जब यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बहस छिड़ गई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली, यूपी से बिहार तक कोहरे का कहर! सुबह भी घुप्प अंधेरा छाया, जानें न्यू ईयर तक कैसा रहेगा मौसम
विवाद क्यों हुआ?
कई सोशल मीडिया यूजर्न ने शेरोन के मजाक को संवेदनहीन बताया. लोगों का कहना है उन्होंने एक गंभीर भू-राजनीतिक मुद्दे को कॉमेडी में घसीटकर उसका मजाक बनाकर रख दिया, जो पीड़ितों के लिए काफी तकलीफदेह हो सकता है. एक यूज़र ने इसे “क्रूर परफॉर्मेटिविटी” करार देते हुए लिखा कि नरसंहार और सामूहिक पीड़ा का मजाक बनाना कोई व्यंग्य नहीं हो सकता है.
समर्थकों का तर्क
दूसरी ओर, शेरोन के समर्थकों ने उनका बचाव किया. उनका कहना था कि कॉमेडियन ने न तो फिलिस्तीन और न ही उसके लोगों का मजाक उड़ाया, बल्कि उन लोगों की दोहरी मानसिकता को उजागर किया जो सोशल मीडिया पर वैश्विक मुद्दों के लिए आवाज उठाते हैं लेकिन खुद लैंगिक भेदभाव से ग्रस्त होते हैं. इसके साथ ही कई यूज़र्स ने लिखा कि शेरोन का निशाना कारण या समुदाय नहीं, बल्कि उस व्यक्ति की पाखंडपूर्ण सोच थी.
ये भी पढ़ें ; नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की धमाकेदार शुरुआत, पहले 2 दिनों में 10,000 यात्रियों ने भरी उड़ान














