राजस्थान में LPG से भरे टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 4 लोग जिंदा जले

अजमेर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया और अब राजमार्ग पर यातायात सामान्य हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस टीम नुकसान का आंकलन कर रही है.
जयपुर:

राजस्थान के अजमेर में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में चार लोग जिंदा जल गए, जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के रानी बाग रिजॉर्ट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर यह हादसा उस समय हुआ, जब एलपीजी से भरे टैंकर की संगमरमर ले जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद लगी आग की चपेट में दोनों वाहन आ गए.

एलपीजी टैंकर से लगी आग ने आसपास की दुकानों और घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे संपत्ति का भी काफी नुकसान हुआ.

अजमेर के पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने कहा, 'दुर्घटना में चार लोग जिंदा जल गए और एक अन्य घायल हो गया. आसपास के दुकान और घर भी आग की चपेट में आ गए.' उन्होंने कहा कि देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया और अब राजमार्ग पर यातायात सामान्य हो गया है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस टीम नुकसान का आंकलन कर रही है और शवों की शिनाख्त की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Shefali Jariwala Demise: Bollywood में चेहरा दिखाने की चाहत बन जाती है आफत? | NDTV India