लोकसभा में सीट को लेकर अखिलेश और राहुल में चल रहा 'शीत युद्ध'... जानें यह पूरा झगड़ा क्या है?

लोकसभा में कुछ सांसदों की सीटें बदली गई हैं, जिसमें से कुछ समाजवादी पार्टी के भी हैं. सपा खेमा कथित तौर पर अखिलेश यादव को ब्लॉक 3 में स्थानांतरित करने और पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद को दूसरी पहली पंक्ति की सीट नहीं दिए जाने से नाराज है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
लोकसभा में सीटों का यह पूरा झगड़ा क्या है?
नई दिल्‍ली:

समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, वैसे तो एक ही I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्‍सा हैं, लेकिन इन दिनों दोनों के बीच में सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच एक 'शीत युद्ध' चल रहा है. इस शीत युद्ध की वजह है, लोकसभा का नया सिटिंग अरेंजमेंट. लोकसभा में कुछ सांसदों की सीटें बदली गई हैं, जिसमें से कुछ समाजवादी पार्टी के भी हैं. समाजवादी पार्टी, शीतकालीन सत्र में फैजाबाद से अपने सांसद अवधेश प्रसाद को लोकसभा में अगली पंक्ति से हटाने से नाराज है. अखिलेश इस बात को लेकर भी खफा नजर आ रहे हैं कि इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद उनके साथ खड़े नजर नहीं आ रहा हैं. 

राहुल गांधी की चुप्‍पी से असहज अखिलेश! 

अवधेश प्रसाद को लोकसभा में अगली पंक्ति से हटाने से नाराज सपा इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की चुप्पी से भी 'असहज' है. सपा को शायद उम्‍मीद थी कि इस मुद्दे को राहुल गांधी सदन में उठाएंगे, लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है. सपा खेमा कथित तौर पर अखिलेश यादव को ब्लॉक 3 में स्थानांतरित करने और पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद को दूसरी पहली पंक्ति की सीट नहीं दिए जाने से नाराज है. अवधेश यादव वहीं, हैं जिन्‍होंने यूपी की अयोध्‍या सीट से जीत दर्ज की थी. पिछले संसदीय सत्र में अवधेश प्रसाद फोकस में रहे थे. अखिलेश ने भी बीजेपी पर अयोध्‍या की हार को लेकर तंज कसा था. 

...तो इसलिए कुछ नहीं बोल रही कांग्रेस!

संसद के निचले सदन लोकसभा में हर पार्टी के सांसदों को बिठाने के लिए एक व्‍यवस्‍था बनाई गई थी, जिस पर कांग्रेस पार्टी भी राजी हुई थी. कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया कि एक पार्टी के प्रत्येक 28 सदस्यों के लिए एक सीट आवंटित करने के "सरकार के साथ पूर्व समझौते" के तहत ही सांसदों को सीटें दी जा रही हैं. ऐसा नहीं हो सकता कि आपकी पार्टी के 20 सांसद हैं और आपको पहली या दूसरी पंक्ति में 5 सीटें मिल जाए. अगर किसी पार्टी में हर 28 सीटों पर एक सीट का फॉर्मूला होता, तो एसपी आगे की पंक्ति की दो सीटें कैसे हासिल कर सकती थी, जबकि उसके पास केवल 37 सदस्य हैं.

Advertisement

PM मोदी और राहुल गांधी आमने-सामने  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा कक्ष में सीट नंबर एक आवंटित की गई है, जबकि अग्रिम पंक्ति के दूसरी तरफ उनके सामने वाली सीट विपक्ष के नेता राहुल गांधी के लिए निर्धारित की गई है. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पहले दूसरे कॉलम में डिवीजन नंबर 58 आवंटित किया गया था, लेकिन अब उन्हें गृह मंत्री अमित शाह के बगल वाली सीट संख्या चार दी गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को प्रधानमंत्री के बगल वाली डिवीजन सीट संख्या दो मिली है.

Advertisement

प्रियंका गांधी को सीट नंबर 517

वायनाड लोकसभा सीट से हाल ही में उपचुनाव जीतने वाली कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा को सीट नंबर 517 आवंटित की गई है, जो चौथी पंक्ति में है. अखिलेश यादव विपक्षी दीर्घा की आगे की पंक्ति में सीट संख्या 355 पर बैठेंगे. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता सुदीप बंदोपाध्याय यादव के बगल में बैठेंगे. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, कल्याण बनर्जी और सौगत रॉय को दूसरी पंक्ति में क्रमशः 280, 281 और 284 नंबर की सीटें आवंटित की गई हैं. द्रमुक नेता टी आर बालू और ए राजा को भी आगे की पंक्ति में सीटें आवंटित की गई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सीट नंबर 222... : राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने के पीछे क्या है राज? जानिए आज सदन में क्या हुआ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: सनातनी भाषा में राम चरित मानस लिखने वाले इंजीनियर को जरूर सुनें