गुजरात के पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 3 की मौत: सूत्र

इंडियन कोस्टगार्ड का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) आज लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर में चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

राहत और बचाव कार्य जारी है.

पोरबंदर:

गुजरात के पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का एक हेलीकॉप्टर आज क्रैश हो गया है. सूत्रों के अनुसार इस हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में पायलट और को-पायलट शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई.

पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथसिंह जडेजा ने बताया कि यह घटना दोपहर 12.10 बजे हुई. उन्होंने बताया कि आईसीजी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) पोरबंदर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.

उन्होंने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से जली हुई हालत में पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया. कमला बाग थाने के निरीक्षक राजेश कनमिया ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई.

Topics mentioned in this article