राजस्थान : कोटा में कोचिंग छात्रा को फ्लैट पर बुलाकर किया गैंगरेप , चार आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों में से एक पश्चिम बंगाल, एक उत्तर प्रदेश और एक बिहार का रहने वाला है. एडिशनल एसपी उमा शर्मा ने बताया कि कोचिंग छात्रा को धोखे से फ्लैट पर बुलवाया और उसके बाद मुख्य आरोपी ने उसके साथ रेप किया और उसके साथियों ने इस वारदात में सहयोग किया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोचिंग छात्र के साथ गैंगरेप!
कोटा:

राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्र के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत के बाद कोटा पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित चार कोचिंग छात्रों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चारों आरोपी भी कोटा में ही प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कर रहे हैं. आरोपियों में से एक पश्चिम बंगाल, एक उत्तर प्रदेश और एक बिहार का रहने वाला है. एडिशनल एसपी उमा शर्मा ने बताया कि कोचिंग छात्रा को धोखे से फ्लैट पर बुलवाया और उसके बाद मुख्य आरोपी ने उसके साथ रेप किया और उसके साथियों ने इस वारदात में सहयोग किया.

सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि पीड़िता की जान पहचान मुख्य आरोपी कोचिंग छात्र से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इसके बाद उसने छात्रा को धोखे से फ्लैट पर बुलवाया और अपने साथियों की मदद से उसके साथ रेप किया. फिलहाल कोटा पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

काउंसलिंग के दौरान हुआ खुलासा
घटना 10 फरवरी की है. वारदात के बाद से पीड़ित छात्रा डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. उसकी सहेलियों को जब इस बात का आभास हुआ कि छात्रा डिप्रेशन का शिकार है तो उसकी काउंसलिंग करवाने के लिए उन्होंने सूचना दी. इसके बाद पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी