रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ राज्यों में हाल ही में हुई झड़पों के बाद उत्तर प्रदेश के की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने दावा किया है कि यूपी में बड़ी आबादी होने के बावजूद राज्य में कोई तनाव नहीं है. उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान राज्य में अलग-अलग जगहों पर जुलूस निकाले गए. लेकिन कई भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई.
उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह कह रहे हैं, 'यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है. 800 स्थानों पर रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर जुलूस निकाले गए. साथ-साथ इस समय रमजान का महीना भी चल रहा है. कहीं भी तू-तू, मैं-मैं नहीं हुई. दंगा फसाद की बात तो दूर है. ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है. यहां दंगा फसाद के लिए कोई जगह नहीं है. अराजकता, गुंडागर्दी और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है.'
बता दें कि योगी आदित्यनाथ का यह बयान तब आया है, जब हाल ही में रामनवमी पर गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से हिंसा की खबरें सामने आईं. इस हिंसा में दो लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए. मध्य प्रदेश के खरगोन में शहर के मुस्लिम बहुल हिस्से से गुजरने वाले रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी और हिंसा हुई. राज्य की भाजपा सरकार ने 94 लोगों को गिरफ्तार किया है और जुलूस पर कथित रूप से पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
'UP में तो 'तू-तू, मैं-मैं' भी नहीं हुई...' : रामनवमी पर अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसा के बाद CM योगी का दावा
कर्नाटक : पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा की मुश्किलें बढ़ीं, ठेकेदार की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज
राज ठाकरे का अल्टीमेटम, कहा- 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटे तो...
ये भी देखें-योगी के बुलडोजर ने पकड़ी रफ्तार, बरेली में सपा MLA का पेट्रोल पंप गिराया