CM रेखा गुप्ता अपने पास रख सकती हैं गृह, वित्त विभाग, प्रवेश वर्मा बनाए जा सकते हैं डिप्टी CM

दिल्ली की नई सरकार ने गुरुवार दोपहर दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ली. सूत्रों का कहना है कि सीएम रेखा गुप्ता की सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो गया है.इसके मुताबिक सीएम ने गृह, वित्त, योजना और विजिलेंस विभाग को अपने पास रखा है. प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. उन्हें शिक्षा, परिवहन और पीडब्ल्यूडी जैसे विभाग मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में रेखा गुप्ता की सरकार ने कार्यभार संभाल लिया है. दिल्ली की नई सरकार ने गुरुवार दोपहर रामलीला मैदान में शपथ ली. रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री और छह अन्य लोगों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इस बीच सूत्रों ने जानकारी दी है कि प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि गृह, वित्त, योजना और विजिलेंस विभाग को मुख्यमंत्री अपने पास रख सकती हैं. उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा को शिक्षा, परिवहन, पीडब्ल्यूडी जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी जा सकती है. रेखा गुप्ता की कैबिनेट में शामिल कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा को छोड़कर बाकी के सभी लोग पहली बार विधायक बने हैं. केवल कपिल मिश्र के पास ही मंत्री के रूप में काम करने का अनुभव है. 

प्रवेश वर्मा को कौन सा विभाग मिला? 

प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ शिक्षा, परिवहन, पीडब्ल्यूडी जैसे विभागों की जिम्मेदारी दी जा सकती है. वो कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ सदस्य भी हैं. रामलीला मैदान में कैबिनेट मंत्री के रूप में सबसे पहले प्रवेश वर्मा को ही शपथ दिलाई गई. प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने हैं. वहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है.वर्मा दिल्ली की पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. 

रेखा गुप्ता की कैबिनेट में शामिल मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र सिंह इंद्राज और कपिल मिश्र.

वहीं अकाली दल से आए मनजिंदर सिंह सिरसा को स्वास्थ्य, शहरी विकास मंत्रालय, उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.सिरसा 2013 और 2017 में जौरी गार्डन सीट से विधायक चुने गए थे. साल 2017 का उपचुनाव उन्होंने बीजेपी के टिकट पर लड़ा.वो आधिकारिक तौर पर 2021 में बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Advertisement

रेखा गुप्ता की कैबिनेट में शामिल रविंद्र इंद्राज इस सरकार में शामिल एक मात्र दलित हैं.रविंद्र को सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और श्रम विभाग का जिम्मा दिया जा सकता है.रविंद्र बवाना विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर आए हैं. वो बीजेपी की अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य हैं. उनके पिता इंद्राज सिंह 1993 में नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे.

Advertisement

कपिल मिश्रा को क्या जिम्मेदारी मिली है

कपिल मिश्रा को  जलसंसाधन, पर्यटन और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. मिश्रा आम आदमी पार्टी की सरकार में भी मंत्री थे. आप की सरकार में भी कपिल मिश्र के पास यही विभाग थे. कपिल मिश्र रेखा गुप्ता की कैबिनेट में एक मात्र ऐसे सदस्य हैं, जिनके पास पहले भी मंत्री रहने का अनुभव है.वो 2015 में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए थे. लेकिन कुछ विवाद के बाद उन्होंने आप छोड़ दी थी. वो 2020 के चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. कपिल मिश्र करावल नगर सीट से जीते हैं. 

Advertisement

बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ (बाएं से दूसरे) के साथ कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिंह सिरसा और रविंद्र इंद्राज (बाएं से दाएं)

Advertisement

आशीष सूद राजस्व, पर्यावरण, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग का मंत्री बनाया जा सकता है. सूद जनकपुरी से चुनाव जीते हैं. सूद पहली बार विधायक बने हैं और कैबिनेट में शामिल किए गए हैं. इससे पहले आशीष पार्षद रहे हैं.सूद को बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व का करीबी माना जाता है. 

डॉक्टर पंकज कुमार सिंह को कानून, संसदीय मामलों और आवास विभाग का जिम्मा दिया जा सकता है.पंकज विकासपुरी सीट से जीतकर आए हैं. वह पेशे से दांत के डॉक्टर हैं. दिल्ली की राजनीति में उनकी पहचान पूर्वांचली नेता के तौर पर है.वो नगर निगम की राजनीति करते हुए विधानसभा तक पहुंचे हैं. वो बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें: मिशन विकसित दिल्ली के लिए प्लान तैयार, जानें CM की कुर्सी पर बैठते ही क्या बोलीं रेखा गुप्ता

Featured Video Of The Day
Rajasthan Politics: 6 MLA विधानसभा से Suspend, विपक्ष का सदन में देर रात तक Strike पर, रामधुनी की
Topics mentioned in this article