"जातियों की गणना के आधार पर उनके विकास का खाका होगा तैयार" : NDTV से बोले सीएम नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि जातिगत जनगणना में सभी लोगों की आर्थिक स्थिति का भी पता लगाया जा रहा है. चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो. इससे राज्य का पूरा आकलन हो जाएगा कि किन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट आ जाएगी तो केंद्र सरकार को भेजेंगे.

पटना:

बिहार में आज से जातिगत जनगणना का काम शुरू हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना के उद्देश्य को लेकर बताते हुए कहा कि शुरू से हमारी मांग रही थी कि पूरे देश में जातिगत जनगणना की जाए. इससे सभी के बारे में जानकारी हो सकेगी कि किसकी क्या स्थिति है. फिर उसके हिसाब से सभी के लिए काम किए जाएगा. बिहार के सभी दलों ने मिलकर निर्णय लिया कि जातिगत जनगणना की जाए. इसके बाद सभी दलों के नेता प्रधानमंत्री से मिलने गए मगर उन्होंने कह दिया कि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराएगी, राज्य सरकार चाहे तो करा ले.

नीतीश कुमार ने कहा कि चूंकि राज्य जनगणना नहीं कर सकता, इसलिए जाति आधारित जनगणना किया जा रहा है. इस पर सभी दलों के नेता बैठे और चर्चा की. अधिकारियों को ट्रेनिंग तक दिया गया है. इस काम के लिए काफी संख्या में कर्मचारियों को लगाया गया है. कोशिश यह है कि सही आकलन हो. कई बार लोग जाति पूछने पर उपजाति बता देते हैं. इसके लिए बताया गया है कि पड़ोस के लोगों से भी पता करें कि आंकड़े सही हैं या गलत. 

नीतीश कुमार ने कहा कि इसके साथ ही सभी लोगों की आर्थिक स्थिति का भी पता लगाया जा रहा है. चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो. इससे राज्य का पूरा आकलन हो जाएगा कि किन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है. इलाके का भी पता चल जाएगा. इसी आधार पर आगे की योजना बनेगी और विकास किया जा सकेगा. एक-एक जगह की रिपोर्ट आ जाएगी तो केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का काम है पूरे देश के गरीबों के लिए काम करना. रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार कुछ करेगी तो ठीक, नहीं तो राज्य सरकार तो कर ही रही है. अगर उनको लगेगा कि इससे पूरे आंकड़े आ गए हैं और इसे पूरे देश में लागू करना चाहेंगे तो अच्छी बात है. हर 10 साल में जनगणना होती थी, लेकिन अब पता नहीं क्यों नहीं किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

जहरीली हवा में सांस ले रही है दिल्ली : कैंसर पैदा करने वाला पीएम 2.5 आपातकालीन स्तर पर

अमेरिकी स्कूल में 6 साल के बच्चे ने टीचर को मारी गोली, पुलिस ने कहा- "...हादसा नहीं था"

"ये चले दावोस में बर्फ उड़ाने और योगी ने... " : सामना ने शिंदे-फडणवीस पर यूं साधा निशाना

Topics mentioned in this article