पश्चिम बंगाल के राजभवन में PM मोदी से मिलीं CM ममता बनर्जी, बताया शिष्टाचार भेंट

पिछले साल दिसंबर में, ममता बनर्जी ने राज्य का बकाया जारी करने को लेकर दबाव बनाने के लिए नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की, उन्होंने इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया. बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्य के लंबित बकाये का मुद्दा भी उठाया.

मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, “मैंने प्रधानमंत्री से बातचीत करने के अलावा राज्य के मुद्दे भी उनके सामने रखे.”

केंद्र सरकार पर राज्य के बकाये के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा, 'मैंने वह मुद्दा भी उठाया.'

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आए मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. प्रधानमंत्री के राजभवन पहुंचने के कुछ देर बाद बनर्जी का काफिला वहां पहुंचा.

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ‘एक्स' पर लिखा कि उन्होंने राजभवन में प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

बोस आज आरामबाग में प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे, जहां मोदी ने 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास किया.

पिछले साल दिसंबर में, बनर्जी ने राज्य का बकाया जारी करने को लेकर दबाव बनाने के लिए नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.

Advertisement

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अनुसार, केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल का 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines | JNU Students Union Polls | Pakistan On PM Modi | Mumbai Protest | Bihar News
Topics mentioned in this article