स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हर देशवासी तिरंगा लेकर गाए राष्ट्रगान : CM केजरीवाल की अपील

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम इसके आयोजन के लिए बहुत बड़े स्तर पर लोगों को तिरंगे बांटने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CM अरविंद केजरीवाल की अपील
नई दिल्ली:

15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस इस बार भी देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि 14 तारीख को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शाम 5:00 बजे हर भारतवासी अपने हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाए.  केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम इसके आयोजन के लिए बहुत बड़े स्तर पर लोगों को तिरंगे बांटने वाले हैं. जो खुद तिरंगा का इंतजाम कर सकते हैं, बना सकते हैं या खरीद सकते हैं वह कर लें, जबकि 25 लाख तिरंगे दिल्ली सरकार बांटेगी. 

केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूल में हर बच्चे को तिरंगा दिया जाएगा, ताकि वह अपने घर ले जाकर अपने परिवार के साथ हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गा सके और घर में तिरंगा लगा सके. जब हम तिरंगा हाथ में लेकर राष्ट्रगान गाएंगे तो हमको एक प्रण करना है कि हमको भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली और सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाना है.

हमको यह याद रखना है कि जब तक हर बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी, तब तक हमारा भारत दुनिया का नंबर वन देश नहीं बन सकता. जब तक सबके लिए अच्छे स्वास्थ्य की व्यवस्था नहीं होगी, भारत नंबर वन राष्ट्र नहीं बन सकता. 

गांव-गांव तो सड़क जानी चाहिए. हर महिला के लिए सुरक्षा का इंतजाम होना चाहिए, जब तक ऐसा नहीं होगा, तब तक भारत दुनिया का नंबर नंबर राष्ट्र नहीं बनेगा. 14 अगस्त को मैं भी आपके साथ-हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाऊंगा. 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-कैसे धक्का देकर प्रियंका गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

Topics mentioned in this article