"विदेश की तरह बनाएंगे स्कूल की बिल्डिंग..." : सरकारी स्कूल की नई इमारत का CM केजरीवाल ने किया शिलान्यास

सीएम ने कहा, " 7-8 साल में कितना बदलाव आ गया है. सारे सरकारी स्कूल शानदार होते जा रहे हैं. पहले मजबूरी में बच्चों को लोग प्राइवेट स्कूल  भेजते थे. लेकिन अब यहां भेज रहे हैं. ये बड़ी क्रांति हुई है."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जो-जो लोग देश की तरक्की नहीं चाहते वे एक हो गए, सिसोदिया को जेल में डाल दिया.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के अंतर्गत ईस्ट विनोद नगर में दिल्ली सरकार के स्कूल में नौए बिल्डिंग ब्लॉक का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा, " बच्चो की पढ़ाई की चिंता मां को ज्यादा होती है. मेरी मां मुझे पढ़ाया करती थी. यहां इतनी बड़ी संख्या में मां-बहने आईं हैं. बच्चों का स्कूल शानदार बनने जा रहा है."

उन्होंने कहा कि पढ़ाई का स्तर पहले से काफी ऊंचा है. अब स्कूलों में फ़्रेन्च, जर्मन, स्पेनिश, जपनिस पढ़ाई जाती है. किसी स्कूल में 4 भाषा पढ़ाई जाती है, तो मैं अपना नाम बदल लूंगा. अब इसकी बिल्डिंग भी सुधर जाएगी. हम स्कूलों में विदेशी भाषा पढ़ाते हैं, अब विदेश की तरह स्कूल की बिल्डिंग भी बनाएंगे." 

सीएम ने कहा, " 7-8 साल में कितना बदलाव आ गया है. सारे सरकारी स्कूल शानदार होते जा रहे हैं. पहले मजबूरी में बच्चों को लोग प्राइवेट स्कूल  भेजते थे. लेकिन अब यहां भेज रहे हैं. ये बड़ी क्रांति हुई है. आज़ादी के बाद सरकारी स्कूल ही हुआ करते थे. आईएएस वैज्ञानिक अरबपति सरकारी स्कूल से ही पढ़े-लिखे थे."

उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क किया गया. 90 के दशक में प्राइवेट स्कूल बढ़े, लूट मचाई गई. सारे स्कूल खराब नहीं थे, लेकिन कुछ ने लूट मचाई हुई थी. गरीब का बच्चा सरकारी में पढ़ेगा, अमीर का बच्चा प्राइवेट में. इस माहौल को हमने 8 साल में बदला है. अब सरकारी स्कूल के बच्चे बड़े-बड़े सपने देखने लगे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, " मैं आईआईटी से पढ़ा हूं. अब हमारे सरकारी स्कूलों के बच्चे आईआईटी में जा रहे हैं. एम्स में हमारे बच्चे एडमिशन ले रहे हैं. 8 साल के अंदर दिल्ली में क्रांति के पीछे एक ही शख्स है मनीष सिसोदिया. 75 साल में धीरे-धीरे जो बेड़ा गर्क किया गया था, उसे ठीक किया गया. देश की किस्मत थी कि मनीष सिसोदिया जैसा शख्स आया." 

उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में स्कूल ठीक हुए वैसे देश मे होंगे ये उम्मीद उनके आने से जगी. लेकिन स्कूलों को ठीक करने वाले को जेल में डाल दिया. कहते हैं कि मनीष सिसोदिया ने भ्रष्टाचार किया. वो सुबह 6 बजे सरकारी स्कूल के दौरे करने जाता है. कोई भ्रष्टाचारी दौरे नहीं करता. हम भी गलत काम करने शुरू कर देते, थोड़े पैसे उन्हें भी दे देते उनका पेट भरा रहता."

Advertisement

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जो-जो लोग देश की तरक्की नहीं चाहते वे एक हो गए, उन्हें जेल में डाल दिया. मनीष सिसोदिया की भगवान परीक्षा ले रहा है. नई बिल्डिंग का शिलान्यास तो मैं और आतिशी कर रहे हैं, लेकिन इसका उद्घाटन मैं और मनीष सिसोदिया करेंगे. इस स्कूल में लिफ्ट भी लगेगी. मनीष आकर स्विमिंग पूल बनाएंगे. ये मनीष सिसोदिया की देन है. 

यह भी पढ़ें -

-- कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को कोलार क्यों चाहिए?
--
Exclusive: "धारावी के विकास से मुंबई के चेहरे में सुधार आएगा" - NDTV से बोले शरद पवार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग
Topics mentioned in this article