शिमला के रामपुर में बादल फटा, खाली कराया गया नदी किनारे का इलाका

हिमाचल के शिमला के रामपुर के दर्शल में बादल फटने की घटना सामने आई है. लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
शिमला:

उत्तराखंड के धराली के बाद हिमाचल के शिमला के रामपुर के दर्शल में बादल फटने की घटना सामने आई है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. तकलेच बाजार के पास नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया है. बारिश फिलहाल रुक गई है और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रही हैं.

वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आपदाग्रस्त धराली गांव में बचाव दलों ने बुधवार को दो शव बरामद किए और 190 लोगों को बाहर निकाल लिया. मंगलवार दोपहर बाद बादल फटने से खीरगंगा नदी में आयी भीषण बाढ़ में आधा धराली गांव तबाह हो गया. उत्तराखंड सरकार ने कहा कि हादसे में चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी.

धराली गांव से 190 लोगों को बचा लिया गया है, जो खीर गंगा नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में जल आपदा से आई अचानक बाढ़ की चपेट में आ गया था।. 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: ट्रंप के टैरिफ पर भारत का जवाब, 50% टैरिफ को भारत ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण