प्रख्यात हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्रा (Pandit Rajan Mishra) का रविवार को यहां एक अस्पताल में कोविड-19 (Covid-19) समस्याओं के चलते निधन हो गया. उनके भतीजे ने यह जानकारी दी. वह 70 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मिश्रा के भतीजे अमित ने ''पीटीआई-भाषा'' को बताया कि मिश्रा को आज दोपहर पहली बार और शाम के समय दूसरी बार दिल का दौरा पड़ा. वह खयाल गायकी में अपने भाई साजन मिश्रा के साथ अग्रणी गायकों में शुमार थे. अमित ने कहा, ''''पंडित राजन मिश्रा जी का दिल्ली के सेंट स्टीफेन अस्पताल में शाम करीब साढ़े छह बजे निधन हो गया. उन्हें कोविड-19 होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था .
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमएम शांतनागोदर का गुरुग्राम के अस्पताल में निधन
15-20 दिन पहले उन्होंने टीके की पहली खुराक ली थी. उन्हें दोपहर में पहली बार और फिर शाम करीब साढ़े पांच बजे दूसरी बार दिल का दौर पड़ा.'''' मिश्रा पद्म भूषण से सम्मानित थे. दोनों भाई बनारस घराने से संबंध रखते हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं.''
पद्म भूषण से सम्मानित पंडित राजन मिश्र कोविड-19 से संक्रमित थे. उनका आज राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 70 वर्ष के थे.
वहीं, दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 350 मरीजों की मौत हो गई. जबकि इस दौरान कोरोना के 22,933 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण भी पिछले कुछ दिनों में कई मरीजों ने जान गंवाई है. इन 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 30% से ऊपर रहा. एक्टिव मरीजों की संख्या 94,000 के पार हो गई है जो कि अब तक की सबसे ज़्यादा है. रिकवरी रेट 89.40% है और एक्टिव मरीज़ 9.20% हैं. डेथ रेट 1.39% है और पॉजिटिविटी रेट- 30.21% है.
'मुक्ति भवन' और 'तितली' के एक्टर ललित बहल का कोरोना से निधन
दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटों में 22,933 नए मामले सामने आए. अब तक कुल मामले 10,27,715 हो चुके हैं. इन 24 घंटों में 21,071 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 9,18,875 मरीज ठीक हो चुके हैं. इन 24 घंटों में 350 मरीजों की मौत हुई. अब तक कोरोना से कुल 14,248 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मामले 94,592 हैं. इन 24 घंटों में 75,912 टेस्ट हुए. अब तक कुल 1,67,81,859 टेस्ट हो चुके हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के दावों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल