दिल्ली फिर से शुरू होंगी Classes, स्कूलों ने फैसले का स्वागत किया

सीएक्यूएम ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्रों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए तत्काल प्रभाव से प्रत्यक्ष कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिक्षा निदेशालय ने भी एक औपचारिक आदेश जारी करते हुए कहा कि शनिवार से स्कूल फिर से खुलेंगे.
नई दिल्ली:

दिल्ली के स्कूलों ने केंद्र द्वारा नियुक्त वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के कक्षा छह और उससे ऊपर के लिए कक्षाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि छात्र लंबे समय तक पारस्परिक संवाद से वंचित थे. शिक्षा निदेशालय ने भी एक औपचारिक आदेश जारी करते हुए कहा कि शनिवार से स्कूल फिर से खुलेंगे. हालांकि, निजी स्कूलों में सोमवार से प्रत्यक्ष (आफलाइन मोड) कक्षाएं फिर से शुरू होने की संभावना है. 

सीएक्यूएम ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्रों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए तत्काल प्रभाव से प्रत्यक्ष कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी. रोहिणी में एमआरजी स्कूल की प्रधानाध्यापक अंशु मित्तल ने कहा कि हम सरकार की स्कूल फिर से खोलने की घोषणा का स्वागत करते हैं. छात्र पारस्परिक संवाद से वंचित थे.

प्रदूषण की स्थिति में सुधार के बाद दिल्‍ली में कल से खुलेंगे स्‍कूल, छठवीं से ऊपर की क्‍लास लगेंगी

करीब 2000 स्कूलों के संगठन ‘एक्शन कमेटी ऑफ अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स' ने कहा कि सर्दियों के मौसम के मद्देनजर स्कूल छात्रों का स्वागत करने के लिए अपने समय को समायोजित करने के बारे में सोच सकते हैं. कमेटी के महासचिव भरत अरोड़ा ने कहा कि हमेशा की तरह स्कूल बिरादरी बच्चों का स्कूल में स्वागत करने के लिए तत्पर है. मुझे यकीन है कि स्कूल प्रत्यक्ष कक्षाओं के सुरक्षित और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करेंगे.

Advertisement

पंजाब के लोग तय करें, गिल्ली-डंडा खेलने वाली सरकार चाहिए या अच्छे स्कूल देने वाली : अरविंद केजरीवाल

वहीं ‘ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन' के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में सरकार की गंभीरता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि एक तरफ आप (सरकार) स्कूलों को फिर से खोल रहे हैं और दूसरी तरफ शिक्षक या स्कूली कर्मचारियों को आप कोविड ड्यूटी पर तैनात कर रहे हैं. क्या आप वास्तव में दिल्ली सरकार और एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) द्वारा संचालित स्कूलों में जाने वाले आम लोगों के बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीर हैं?

Advertisement

मुंबई में 20 महीने बाद खुले प्राइमरी स्कूल, दोस्तों से मिल खुश हुए बच्चे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shefali Jariwala Demise: गोरा होने के लिए महीने में 4 Injection लेती - Actress Rozlyn Khan की आपबीती
Topics mentioned in this article