बिहार उपचुनाव में BJP के साथ चिराग पासवान, दोनों सीटों पर करने जाएंगे प्रचार - BJP प्रदेश अध्यक्ष

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए वह प्रचार नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर हो रहे हैं उपचुनाव.
पटना:

बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. बीजेपी को चिराग पासवान दोनों सीट पर समर्थन दे रहे हैं. इस बात की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. उन्होंने कहा गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर चिराग पासवान बीजेपी के समर्थन में 2 दिन प्रचार-प्रसार भी करेंगे. संजय जायसवाल ने कहा कि चिराग पासवान शुरू से ही बीजेपी का समर्थन दे रहे हैं.

वहीं मोकामा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर संजय जायसवाल ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अनंत सिंह के समर्थक द्वारा व्यापारियों को धमकी दी जा रही है दुकान रुकने को कहा जा रहा है. संजय जायसवाल ने कहा कि आरजेडी समर्थक यह कहते हुए पाए जा रहे हैं कि यदि आरजेडी को वोट नहीं देंगे तो उनकी दुकान लूट ली जाएगी. संजय जायसवाल ने कहा कि सरकार के पुलिसकर्मी मुख्य दर्शक बनकर सिर्फ देख रहे हैं.

दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए वह प्रचार नहीं कर पाएंगे. इन दोनों सीटों पर उनके मौजूदा सहयोगी राजद का पूर्व गठबंधन सहयोगी भाजपा के साथ सीधा मुकाबला है. बता दें दो महीने पहले राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ये पहला उपचुनाव है. गोपालगंज में आरजेडी व बीजेपी के अलावा बहुजन समाज पार्टी भी मुकाबले में है जिसने इंदिरा यादव को टिकट दिया है. इंदिरा, लालू प्रसाद के साले अनिरुद्ध यादव उर्फ साधु यादव की पत्नी हैं.

यह भी पढ़ें-

यूक्रेन में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल ''हमारे किसी काम का नहीं" : व्लादिमीर पुतिन बोले- यह 'सबसे खतरनाक दौर'

महाराष्ट्र के मंत्री सत्तार ने जिलाधिकारी से पूछा 'क्या आप शराब पीते हैं?' विपक्ष ने घेरा

Twitter से निकाले गए CEO पराग अग्रवाल को मिल सकते हैं 3.45 अरब रुपये

VIDEO: केजरीवाल ने PM Modi को लिखा पत्र, नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापने की मांग की

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article