चीन ने भारतीयों पर से कोविड वीजा प्रतिबंध हटाया, दो साल से फंसे भारतीय पेशेवरों, परिजनों को बड़ी राहत : रिपोर्ट

चीन में स्थित कई भारतीय पेशेवरों ने पिछले माह विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपने फंसे परिवारों को वापस जाने की इजाजत देने के लिए बीजिंग पर दबाव बनाने का आग्रह किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
बीजिंग:

चीन से भारतीय पेशेवरों के लिए राहतभरी खबर आई है. बीजिंग ने कोविड महामारी के कारण लगाए गए सख्‍त प्रतिबंधों के कारण दो वर्ष से अधिक समय से भारत में फंसे भारतीय पेशेवरों और उनके परिजनों के लिए वीजा देने की योजना की घोषणा की है. इसके साथ ही चीनी विश्‍वविद्यालयों में पढ़ रहे हजारों भारतीय स्‍टूडेंट्स के आग्रहों पर भी चीन विचार कर रहा है जिन्‍होंने कॉलेजों-यूनिवर्सिटीज में फिर  से शामिल होने के लिए रुचि दर्शाई है. सोमवार को भारत में चीनी दूतावास ने सभी क्षेत्रों में फिर से काम शुरू करने के लिए चीन जाने के इच्‍छुक विदेशी नागरिकों और उनके साथ आए परिजनों के वीजा आवेदन स्‍वीकार करने के लिए अपनी कोविड वीजा नीति को अपडेट किया है. यह उन सैकड़ों भारतीय पेशेवरों और उनके परिवारों के लिए  बड़ी राहत है जो 2020 से घर वापस आ गए हैं. 

चीन में स्थित कई भारतीय पेशेवरों ने पिछले माह विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपने फंसे परिवारों को वापस जाने की इजाजत देने के लिए बीजिंग पर दबाव बनाने का आग्रह किया था. नई दिल्‍ली में चीनी दूतावास ने यह भी कहा कि भारतीयों के अलावा चीनी नागरिकों के परिवार के सदस्‍य और पुनर्मिलन के लिए चीन जा रहे चीनी स्‍थायी निवास परमिट वाले विदेशी परिवार या आने वाले रिश्‍तेदार भी वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.  

* जब इस नई फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद रोने लगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री
* दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
* BJP ने प्रज्ञा ठाकुर को मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव चयन समिति से क्यों किया बाहर?

Advertisement

अगले डेढ़ साल में मिलेगी दस लाख नौकरियां, पीएम मोदी ने जारी किए निर्देश

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव
Topics mentioned in this article