चीन भारतीयों का अपहरण कर रहा और मोदी चुपचाप ‘अच्छे दिनों’ का इंतजार कर रहे हैं : राहुल गांधी

गांधी ने ट्वीट के साथ एक खबर को संलग्न किया, जिसमें अरूणाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद तापिर गाओ का एक बयान है. गाओ ने सरकार से आग्रह किया था कि चीन भारतीय नागरिकों को अगवा कर रहा है इसलिए इस समस्या का समाधान निकाला जाए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर उन्हें प्रताड़ित कर रहा है और वह (मोदी) चुपचाप “अच्छे दिनों” का इंतजार कर रहे हैं. गांधी ने ट्वीट किया, “चीन ने पहले हमारे देश की जमीन पर कब्जा किया और अब हमारे नागरिकों का अपहरण और उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. मोदी जी चुपचाप अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे हैं. शर्मनाक.”

गांधी ने ट्वीट के साथ एक खबर को संलग्न किया, जिसमें अरूणाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद तापिर गाओ का एक बयान है. गाओ ने सरकार से आग्रह किया था कि चीन भारतीय नागरिकों को अगवा कर रहा है इसलिए इस समस्या का समाधान निकाला जाए.

राहुल गांधी ने लोकसभा में बुधवार को कहा था, " चीन का लक्ष्य बहुत साफ है कि वो क्या करना चाहता है. भारत की विदेश का नीती का सबसे बड़ा रणनीतिक लक्ष्य पाकिस्तान और चीन को अलग-अलग रखना है. लेकिन आपने क्या किया? आपने उन्हें साथ ले आए हैं." जिसके बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी के भाषण के बाद उन्हें आड़े हाथों लिया था. बीजेपी की ओर से राहुल गांधी पर भारत के इतिहास की जानकारी के बिना "दिशाहीन" और "अस्पष्ट" भाषण देने का आरोप लगाया था. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Income Tax Budget 2025: Middle Class के लिए खुशखबरी, अब Tax Slab में होगी होगी इतनी Percent तक छूट