चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 22 जगहों के नाम बदले हैं. इस पर सीएम पेमा खांडू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये चीन का पुराना हथकंडा है. उन्होंने कहा कि चीन के अरुणाचल प्रदेश के कई जगहों के नाम बदलने की बात नई नहीं है, ये तीसरी या चौथी बार किया है. केंद्र सरकार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हम अरुणाचल की ओर से इसकी आलोचना करते हैं.
पेमा खांडू ने कहा कि चीन ने अपने साइड में बहुत पहले से बार्डर इलाक़े के काम शुरू कर दिए थे, लेकिन Vibrant Village program को दो साल पहले ही हमने लॉच किया है. बार्डर इलाक़े में रोड का काम शुरू किया है, लोगों के जीवन स्तर को सुधारने को लेकर हम लोग तमाम काम कर रहे हैं.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि चीन की इस कार्रवाई का अरुणाचल प्रदेश के लोग निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि Vibrant Village Program का असर दिख रहा है. चीन बार्डर के विकास का काम काफ़ी पहले से कर रहा है. हमने दो साल पहले इसको शुरू किया है.
सीएम ने कहा कि फ्रांटियर हाईवे बनने से सेना की आवाजाही आसान होगी. हाईवे से अरुणाचल प्रदेश में पर्यटन बढ़ेगा. मेचुका में पहली बार इंटरनेशनल एडवेंचर रेस हुई, लेकिन अरुणाचल में इस तरह के कई कार्यक्रम होते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए सेना और ITBP के साथ हमारा प्रदेश काम कर रहा है. फ़्रांटियर हाईवे का काम शुरू किया है. ये 2500 किमी का हाईवे बनेगा. इससे डिफेंस के लिए मूवमेंट आसान होगा. साथ ही अरुणाचल के लोगों के लिए भी आसान हो जाएगा. सीएम ने साथ ही बताया कि मेचुका में एयरपोर्ट का एडवांस लैंडिंग ग्राउंड है, वहां भी तोड़ा रनवे का काम शुरू किया गया है.
अरुणाचल प्रदेश के भारत-चीन बार्डर के मेचुका गांव में पहली बार इंटरनेशनल एडवेंचर रेस का आयोजन हुआ. इसमें मलेशिया अमरीका के अलावा देश विदेश के कई खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस मौक़े पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेचुका में 100 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.
वहीं अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन मंत्री पीडी सोना ने कहा कि हमारे प्रदेश के कई इलाक़ों का नाम बदलना, चीन का महज पॉलिटिकल स्टंट है. हम इसकी परवाह नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि चीन हमेशा अरुणाचल प्रदेश को अपने देश का हिस्सा क्लेम करता रहा है, लेकिन यहां का कल्चर भारतीय सरकार के प्रति यहां के लोगों का समर्पण दिखाता है. चीन के बोलने से कुछ नहीं होता अरुणाचल प्रदेश के लोगों को भारतीय होने पर गर्व है.
हालांकि, सरहद के उस पार यानी चीन अपने क्षेत्र में बहुत कुछ कर रहा है. लेकिन अब कुछ साल से भारत सरकार भी इन इलाकों के लिए काफी कुछ कर रही है. ऐसा विकास हो रहा है जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा नहीं होगा.