सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा, संसद में उचित बहस न होना खेदजनक

CJI रमना ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "अगर हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को देखें, तो उनमें से कई कानूनी बिरादरी से भी थे. पहली लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वकीलों के समुदाय से भरे हुए थे."

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
CJI जस्टिस एनवी रमना ने संसद के कामकाज की कड़ी आलोचना की है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) पर देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस एनवी रमना (Justice N V Ramana) ने आज संसद (Parliament) के कामकाज की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने न केवल संसदीय व्यवधानों पर ध्यान केंद्रित किया, बल्कि सदन के अंदर कानूनों पर बहस के समय में कटौती पर भी ध्यान केंद्रित किया. पहले के समय से इसकी तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि जब संसद के दोनों सदन "वकीलों से भरे हुए थे" तब उन्होंने कानूनी बिरादरी से भी सार्वजनिक सेवा के लिए अपना समय देने के लिए कहा था.

CJI रमना ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "अगर हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को देखें, तो उनमें से कई कानूनी बिरादरी से भी थे. पहली लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वकीलों के समुदाय से भरे हुए थे." 

'हर पल का आनंद लिया और फैसले लिखे' : विदाई समारोह में जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब हम सदनों में क्या देख रहे हैं... तब सदनों में बहस बहुत रचनात्मक थी. मैंने कई वित्तीय विधेयकों पर भी बहस देखी हैं जहां बहुत रचनात्मक बिंदु बनाए गए थे. तब कानूनों पर चर्चा की गई और गहन विचार-विमर्श किया गया. तब बहस के बाद उस कानून पर हर किसी के पास स्पष्ट तस्वीर होती थी."

Advertisement
Advertisement

वर्तमान स्थिति को "एक खेदजनक स्थिति" बताते हुए CJI ने कहा कि "अब कोई उचित बहस नहीं हो रही. कानूनों की कोई स्पष्टता नहीं है. हम नहीं जानते कि कानून का उद्देश्य क्या है. यह जनता के लिए एक नुकसान है. यह तब हो रहा है जब वकील और बुद्धिजीवी सदनों में नहीं हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर PM Modi का स्ट्रिक्ट एक्शन, आतंकियों के घर को किया जा रहा जमींदोज | JK
Topics mentioned in this article