छत्तीसगढ़ में नक्‍सलियों ने IED से ट्रक को उड़ाया, अर्धसैनिक बल के 2 जवान शहीद

नक्‍सलियों के हमले में छत्तीसगढ़ के सुकमा में कोबरा की 201 इकाई के दो जवान शहीद हो गए. नक्‍सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर आईईडी ब्‍लास्‍ट किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नक्‍सलियों के हमले में CRPF की विशेष इकाई ‘कोबरा’ के दो जवान शहीद हो गए.
सुकमा :

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले में रविवार को नक्सलियों ने एक ट्रक को ‘परिष्कृत विस्फोटक यंत्र' (Improvised Explosive Device) से उड़ा दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) की विशेष इकाई ‘कोबरा' के दो जवान शहीद हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट राज्य की राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर दूर सुरक्षा बलों के सिलगेर और टेकलगुडेम शिविरों के बीच टिम्मापुरम गांव के पास दोपहर करीब तीन बजे किया गया.

उन्होंने बताया कि ‘कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन' (Commando Battalion for Resolute Action) की 201वीं इकाई के एक अग्रिम दल ने टेकलगुडेम की ओर सड़क सुरक्षा ड्यूटी के तहत जगरगुंडा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत सिलगेर शिविर से गश्त शुरू की थी. 

ट्रक और मोटरसाइकिल पर सवार थे सुरक्षाकर्मी 

उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी एक ट्रक और मोटरसाइकिल पर सवार थे. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर आईईडी धमाका किया, जिसमें कांस्टेबल शैलेंद्र (29) और वाहन चालक विष्णु आर (35) की जान चली गई. 

Advertisement

इलाके में तलाशी अभियान जारी 

अधिकारी ने बताया कि धमाके की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं तथा शवों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, दो जवान घायल
* Exclusive:पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरे देश से खत्‍म हो जाएगा नक्‍सलवाद: अमित शाह
* पिछले चार महीने में छत्तीसगढ़ में 80 नक्सली मारे गए, 125 गिरफ्तार और 150 ने आत्मसमर्पण किया

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: किसी को फांसी किसी का क़त्ल, पाकिस्तान की कलंक कथा | NDTV India
Topics mentioned in this article