छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमला, ITBP के दो जवान शहीद, AK-47 रायफल भी लूटी

शहीद होने वाले जवान आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के ई कम्पनी के जवान थे. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जवानों से एक AK-47 रायफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी लूटकर नक्सली फरार हो गए. (फाइल फोटो) 
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक नक्सली हमले में आईटीबीपी के दो जवान हुए शहीद हो गए हैं. घात लगाए नक्सलियों ने कडेमेटा कैम्प से 600 मीटर की दूरी पर जवानों पर हमला किया. इसके बाद जवानों से एक AK-47 रायफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी लूटकर नक्सली फरार हो गए. 

शहीद होने वाले जवान आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के ई कम्पनी के जवान थे. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी जानकारी दी है.

चार दिन पहले ही नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. माना जा रहा है कि उसका बदला लेने के लिए नक्सलियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.  दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों हुंगा करटाम (25), आयता माड़वी (25) और पोज्जा उर्फ लाठी करटाम (28) को गिरफ्तार किया था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि रविवार को कुआकोंडा थाने से पुलिस दल को बड़ेगुडरा और ऐटेपाल गांव की ओर रवाना किया गया था. जब दल ऐटेपाल गांव के करीब जंगल में था तब वहां से तीन संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे. पुलिस दल ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पुलिस दल ने जब उनसे पूछताछ की तब उन्होंने अपना नाम हुंगा करटाम, आयता माड़वी और पोज्जा उर्फ लाठी करटाम बताया.

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मातृ समुह की बैठक | EkStep Foundation