महिला पार्षद का दावा : कोविड वैक्सीन लगने के बाद शरीर में आई चुंबकीय शक्ति!

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर निगम की पार्षद सुनीता फडणवीस का दावा है कि वैक्सीन लगने के बाद उनके शरीर में सिक्के और स्टील की चीजें चिपक रहीं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राजनांदगांव की महिला पार्षद सुनीता फडणवीस के शरीर से लोहे और स्टील की चीजें चिपक जाती हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जिला टीकाकरण अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी
कहा- स्किन की बनावट के कारण ऐसा हो सकता है
वैक्सीन से इस मामले का कोई संबंध नहीं है
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़):

Chhattisgarh Corona News: राजनांदगांव (Rajnandgaon) नगर निगम की एक पार्षद सुनीता फडणवीस (Sunita Fadnavis) का अजीबोगरीब दावा है कि उन्होंने कोविड वैक्सीन (COVID Vaccine) की दूसरी खुराक लेने के बाद चुंबकीय शक्ति (Magnetic Power) विकसित कर ली है. एक वीडियो में प्लेट, चम्मच और सिक्के जैसी वस्तुएं उनके शरीर से चिपकी हुई दिखी जा सकती हैं. अब जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीएल कुमरे ने कहा है कि इसकी जांच कराई जाएगी. कुछ दिनों पहले भी एक शख्स ने ऐसा दावा किया था और वीडियो भी प्रशासन को भेजा था.

सुनीता फडणवीस ने कहा कि उन्होंने एक अप्रैल को कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. सेकेंड डोज मई में लगवाई थी. उन्होंने बताया कि एक दिन पूजा करते हुए उनके हाथ में सिक्के चिपक गए. इसके बाद उन्होंने बच्चों से चम्मच मांगी. चम्मच भी हाथ से चिपक गई. सुनीता फडणवीस ने बताया कि उनके पति ने उनका वीडियो बनाया और डॉक्टर को भेजा. डॉक्टर ने कहा कि इसका कारण वैक्सीन है या नहीं है, यह अभी नहीं कहा जा सकता.

सुनीता फडणवीस ने कहा कि उनके हाथों में दर्द रहता है और नींद ठीक से नहीं हो रही है. हाथ में दर्द के अलावा बीच की उंगली में शून्य (निस्तेज) जैसी है.     

Advertisement

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीएल कुमरे ने कहा कि उन्होंने देखा कि उनके हाथ से सिक्के और स्टील की चीजें चिपकी हुई थीं. हालांकि यह नई चीज नहीं है, यह बहुत पहले से होता आ रहा है. शरीर की जो बनावट है उसमें स्किन की बनावट पर निर्भर करता है, कई लोगों की स्किन बिल्कुल हेयरलेस होती है, स्वेटिंग होने पर नमक की मात्रा ज्यादा होती है. शरीर छोटे-छोटे कणों के द्वारा बना हुआ है, उसमें भी आंशिक इलेक्ट्रो मैग्नेटिक शक्ति होती है. साथ-साथ सिंथेटिक कपड़े पहनने पर फ्रेक्शन होता है जिससे त्वचा में मैग्नेटिक पॉवर पैदा हो जाता है. 

Advertisement

इसकी जांच के लिए उच्च अधिकारियों को भेजेंगे, उनसे बात की है. उनका कहना है कि इसका वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है. लेकिन फिर भी जो भी है, इसकी हम जांच कराएंगे. यह शोध का विषय है. यह तो पहले से भी देखा गया है. जो हेयरलेस, चिकनी और स्वेटिंग स्किन होती है, उसमें यह चीज ज्यादा देखी गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indus Water Treaty स्थगित करने के फैसले पर सवाल उठाने वाले Naresh Tikait को Shivraj Singh की खरी-खरी
Topics mentioned in this article