छत्तीसगढ़ में अब बेरोजगारों को ढाई हज़ार रुपये मिलेगा बेरोजगारी भत्ता : CM बघेल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6,500 से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है. वहीं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3,550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपये के प्रावधान का किया ऐलान.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज सदन में वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया है. इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6,500 से बढ़ाकर 10 हजार करने का ऐलान किया है. वहीं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3,550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया है.

सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा में राज्य का बजट पेश करते हुए रायपुर के डॉ बीआर अंबेडकर स्मारक अस्पताल में 700 बिस्तरों के भवन के विकास के लिए 85 करोड़ रुपये के प्रावधान का भी ऐलान किया. सीएम ने कहा कि प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना के लिए बजट में 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर से दुर्ग के बीच ‘लाइट मेट्रो परियोजना' का प्रस्ताव रखा है.

बता दें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्य के बजट 2023 वाले ब्रीफकेस के साथ विधानसभा पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने बजट को पेश किया.

उमेश पाल हत्‍याकांड : अरबाज के बाद उस्‍मान भी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, जानिए- अब तक क्‍या-क्‍या हुआ...

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बाहुबली के गढ़ में गरजा Yogi का बुलडोजर! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article