छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों में मतदान हुए थे. मतों की गणना 3 दिसंबर को होने हैं. इस बीच कई एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल गुरुवार को लाया गया. अधिकतर एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार की वापसी के संकेत हैं. वहीं एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कम से कम 49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि बीजेपी को यहां कुल 90 विधानसभा सीटों में 38 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के अनुमानों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से बयानबाजी भी शुरु हो गयी है. सीएम बघेल ने एक बार फिर जीत का दावा किया है.
एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि भाजपा को राज्य में 52-55 सीट मिलेंगी और स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
NDTV पोल ऑफ पोल्स का क्या है अनुमान?
NDTV पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों के नतीजे सामने हैं. इनमें से कांग्रेस को 49 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की फिर से सरकार बनने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 38 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी छत्तीसगढ़ में बीजेपी का इंतजार 5 साल के लिए बढ़ सकता है. दूसरी पार्टियों की बात करें, तो BSP+ के खाते में जीरो सीट जाती दिख रही हैं. जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें मिलने का अनुमान है. छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा 46 है.
ये भी पढ़ें-: