छत्तीसगढ़: सारंगढ़ के महल से ‘राज्य ध्वज’ चोरी होने की शिकायत, भगवा झंडा लगाये जाने का दावा

छत्तीसगढ़ में सारंगढ़ के शाही परिवार के सदस्यों ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कर अपने महल पर लगे ‘राज्य ध्वज’ के चोरी हो जाने और उसकी जगह भगवा झंडा लगाये जाने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिकायत में दावा किया गया है कि ‘राज्य ध्वज’ की चोरी हुई है
रायपुर:

छत्तीसगढ़ में सारंगढ़ के शाही परिवार के सदस्यों ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कर अपने महल पर लगे ‘राज्य ध्वज' के चोरी हो जाने और उसकी जगह भगवा झंडा लगाये जाने का आरोप लगाया है. रायगढ़ जिले में स्थित पूर्ववर्ती रियासत की उत्तराधिकारी और पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह की ओर से उनके परिवार के सदस्य डॉ परिवेश मिश्रा ने सारंगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि शिकायत के मुताबिक शनिवार शाम को सारंगढ़ कस्बे में स्थित गिरि विलास महल में एक अज्ञात व्यक्ति को देखा गया और आज शाम छत पर लगे ध्वज पोल से परिवार का रियासत कालीन ध्वज गायब मिला. शिकायत के अनुसार, ‘‘उसकी जगह एक भगवा झंडा लगा दिखा.''

शिकायत में दावा किया गया है कि ‘राज्य ध्वज' चोरी किया गया है. इसमें कार्रवाई की मांग की गयी है. पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है. पूर्ववर्ती सारंगढ़ आदिवासी राजपरिवार कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा है और पुष्पा देवी सिंह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रायगढ़ सीट से सांसद रही हैं.

ये भी पढ़ें- 

हिमाचल प्रदेश की सीमाएं सील, 'खालिस्तान' जनमत संग्रह के आह्वान पर सुरक्षा बढ़ाई गई

चप्पल चोरी हुई, यदि ....शराब पीकर नशा नहीं हुआ, पुलिस और आबकारी इन शिकायतों पर हैरान

चेन्नई : US से लौटे दंपति का घरेलू सहायक ने किया मर्डर, 5 करोड़ लूटकर नेपाल भागने की फिराक में था, पुलिस ने दबोचा

Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो को लेकर इंडिगो एयरलाइंस की जमकर खिंचाई

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात
Topics mentioned in this article