छत्तीसगढ़: ट्रेलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में 13 लोगों की मौत 11 घायल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चटौद गांव का एक परिवार बंसरी गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गया था. वहीं से लौटते वक्त खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव के पास जिस ट्रक में वो जा रहे थे उसी ट्रक की टक्कर एक ट्रेलर से हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायपुर:

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ट्रेलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें सभी महिलाएं और बच्चे हैं. इसके अलावा 11 लोग घायल हो गए हैं. राजपुर जिले के रायपुर-बलोदा बाजार मार्ग पर सारागांव के पास हुए इस हादसे में चार बच्चों और 9 महिलाओं की मौत हो गई है. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चटौद गांव का एक परिवार बंसरी गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गया था. वहीं से लौटते वक्त खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव के पास जिस ट्रक में वो जा रहे थे उसी ट्रक की टक्कर एक ट्रेलर से हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया. 

कलेक्टर ने दी ये जानकारी 

रायपुर के जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हैं. कलेक्टर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी आगे की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Operation Sindoor पर पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन | India Pakistan Tension