चेन्नई: DMK के उद्घाटन समारोह में सोनिया, अखिलेश समेत कई विपक्षी नेता शामिल हुए

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी,  समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला समेत कई विपक्षी नेताओं ने द्रमुक (DMK) के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मंच साझा किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तमिलनाडु में कांग्रेस और द्रमुक का गठबंधन है
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी,  समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला समेत कई विपक्षी नेताओं ने द्रमुक (DMK) के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मंच साझा किया. तृणमूल कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बीजू जनता दल और शिरोमणि अकाली दल के नेता भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. द्रमुक कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के प्रमुख एवं तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और सोनिया गांधी ने फीता काटकर किया.

तमिलनाडु में कांग्रेस और द्रमुक का गठबंधन है. इस कार्यक्रम में सांसद महुआ मोइत्रा ने तृणमूल कांग्रेस, राममोहन नायडू ने तेदेपा, डी राजा ने भाकपा, अमर पटनायक ने बीजद और हरसिमरत कौर बादल ने अकाली दल का प्रतिनिधित्व किया. तमिलनाडु सरकार के कई मंत्री और द्रमुक के सांसद तथा स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

पिछले दिनों स्टालिन ने पार्टी कार्यालय के उद्घाटन को दिल्ली से दक्षिण भारत का इतिहास लिखने की शुरुआत करार दिया था. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे खुले पत्र में कहा था कि द्रमुक कार्यालय उनकी पार्टी, उसकी नीतियों और इन्हें लागू करने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान का प्रतीक है.

इसे भी पढ़ें : तमिलनाडु निकाय चुनाव: सबसे आगे चल रही सत्ताधारी DMK, अब तक BJP का खाता भी नहीं खुला

हत्या के मामले में वॉन्टेड DMK सांसद ने किया सरेंडर, कहा- आरोपों को गलत साबित करूंगा 

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिलेंगे एमके स्टालिन, कोविड वैक्सीन पर हो सकती है चर्चा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत