Exclusive: देश भर में बड़े केमिकल हमले का था प्लान, आतंकियों ने तैयार कर लिया था 'जहर', शिकंजे में डॉक्टर

ISIS मॉड्यूल 'राइसिन' नाम के केमिकल से देशभर में केमिकल अटैक करने की फिराक में था. मॉड्यूल का मास्टरमाइंड अहमद सैयद मोइनुद्दीन 7 नवंबर की शाम अहमदाबाद के होटल ग्रैंड एम्बियंस से बाहर निकलते हुए दिखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ISIS मॉड्यूल को लेकर गुजरात ATS का बड़ा खुलासा... देशभर में केमिकल अटैक करने का था प्‍लान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुजरात एटीएस ने आईएसआईएस के एक मॉड्यूल का खुलासा किया जो राइसिन केमिकल से देश में अटैक की योजना बना रहा था
  • इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड हैदराबाद का डॉक्टर अहमद सैयद मोइनुद्दीन है, जो चीन से एमबीबीएस कर चुका है
  • अहमदाबाद में हथियार लेने के दौरान अहमद सैयद को देखा गया और यूपी में मोहम्मद सुहैल के पास आईएसआईएस के झंडे मिले
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद:

आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल को लेकर गुजरात ATS ने बड़ा खुलासा किया है. ये मॉड्यूल 'राइसिन' नाम के केमिकल से देशभर में केमिकल अटैक करने की फिराक में था. मॉड्यूल का मास्टरमाइंड अहमद सैयद मोइनुद्दीन 7  नवंबर की शाम अहमदाबाद के होटल ग्रैंड एम्बियंस से बाहर निकलते हुए दिखा. बताया जा रहा है कि आतंकी अहमदाबाद हथियार लेने आए थे.  

इसी मॉड्यूल के दूसरे आतंकी यूपी के लखीमपुर के रहने वाले मोहम्मद सुहैल से ISIS के काले झंडे बरामद हुए हैं. चीन से MBBS कर चुके डॉक्टर अहमद सैयद मोइनुद्दीन का आतंकी प्रोफाइल भी बरामद हुआ है. ये डॉक्‍टर हैदराबाद का रहने वाला है. हैंडलर के बीच हुई बातचीत को डिजिटल तरीके गोपनीय रखना है, उसका भी दस्तावेज बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें :- साइनाइड से भी खतरनाक केमिकल बना रहा था आतंकी मोहिउद्दीन, चीन से पढ़ी डॉक्टरी

बायोलॉजिकल वेपन बनाने की थी तैयारी?

गुजरात एटीएस ने पिछले दिनों तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में हैदराबाद से एक डॉक्टर की भी गिरफ्तारी हुई थी. एटीएस जब हैदराबाद में डॉक्टर अहमद सैयद के घर पहुंची, तो वहां से बड़ी मात्रा में आतंकवाद से जुड़ी कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली थी. डॉ. अहमद के भाई उमर ने बताया कि 10 लोग बुधवार तड़के वहां आए और अपने साथ 3 किलो अरंडी का गूदा, 5 लीटर एसीटोन, कोल्ड प्रेस ऑयल एक्सट्रैक्शन मशीन और एसीटोन की डिलीवरी वाली एक रसीद ले गए. उमर का कहना है कि उसके भाई अहमद ने चीन से मेडिकल की पढ़ाई की है. उसे किसी ने एक प्रोजेक्ट दिया था. बता दें कि अरंडी के गूदे से बहुत ही जहरीला रिसिन बनाया जाता है. उमर का कहना है कि उसे नहीं लगता कि उसके भाई अहमद को रिसिन के खतरनाक जहर के बारे में पता था.

बता दें कि रिसिन बहुत ही जहरीला प्राकृतिक प्रोटीन है. अरंडी के गूदे से तेल निकालने के बाद रिसिन निकलता है. यह बहुत ही पावरफुल जहर है, जिसका इस्तेमाल बायोलॉजिकल वेपन बनाने में किया जा सकता है. रिसिन अगर सांस के साथ शरीर में चला जाए या फिर इसका इंजेक्शन लगा दिया जाए या फिर इसे निगल लिया जाए तो भी जान जा सकती है.
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | मोदी-शाह के खास कौन हैं BJP के नए बॉस Nitin Nabin? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article