छत्तीसगढ़ : CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक असिस्टेंट कमांडर शहीद, एक जवान घायल

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने कहा कि सीआरपीएफ की 168 बटालियन और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जिले के उसूर प्रखंड के वन क्षेत्र में हुई. यह क्षेत्र राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 440 किमी दूर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
माओवादियों के साथ मुठभेड़ में CRPF के सहायक कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए.
बीजापुर:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में आज नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक अधिकारी शहीद हो गए, जबकि एक अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने कहा कि सीआरपीएफ की 168 बटालियन और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जिले के उसूर प्रखंड के वन क्षेत्र में हुई. यह क्षेत्र राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 440 किमी दूर है.

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुंदरराज पी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जब माओवादियों ने गोलियां चलाईं, तब CRPF बटालियन सड़क सुरक्षा ड्यूटी पर थी. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. माओवादियों के साथ मुठभेड़ में CRPF के सहायक कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ के चार जवान घायल

सहायक कमांडेंट एसबी तिर्की झारखंड के रहने वाले थे. नक्सली हमले में एक अन्य सुरक्षाकर्मी की पहचान अप्पाराव के तौर पर हुई है. बयान में कहा गया है कि घायल कर्मी की हालत अब स्थिर है. पुलिस ने कहा कि इलाके में और बल भेजे गए हैं और तलाशी अभियान जारी है और स्थिति नियंत्रण में है.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं