PM मोदी के कर्नाटक चुनाव प्रचार कार्यक्रम में हुआ बदलाव, जानें-पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री मोदी का 26 किलोमीटर लंबा रोड शो शनिवार को सुबह दस बजे से शुरू होगा. इसके बाद वह दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा दोपहर तीन बजे बादामी में होगी, दूसरी जनसभा शाम पांच बजे हावेरी में होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM मोदी के कर्नाटक चुनाव प्रचार कार्यक्रम में हुआ बदलाव, जानें-पूरा शेड्यूल
पीएम मोदी रविवार को रोड शो के बाद दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक चुनाव प्रचार कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. पीएम मोदी तीन दिनों तक कर्नाटक में ही रहेंगे. शुक्रवार पांच मई से रविवार सात मई तक पीएम मोदी धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे. पीएम मोदी शु्क्रवार पांच मई को दोपहर दो बजे बेल्लारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम साढ़े चार बजे तुमकुर में जनसभा करेंगे. रात बेंगलुरु में राजभवन में रुकेंगे और अगले दिन शनिवार को रोड शो करेंगे. 

पीएम मोदी का 26 किलोमीटर लंबा रोड शो शनिवार को सुबह दस बजे से शुरू होगा. इसके बाद वह दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा दोपहर तीन बजे बादामी में होगी, दूसरी जनसभा शाम पांच बजे हावेरी में होगी. पीएम मोदी शनिवार रात भी बेंगलुरु राजभवन में ही रहेंगे. अगले दिन रविवार को बेंगलुरु में फिर रोड शो होगा. सुबह दस बजे शुरू होने वाला रोड शो दस किलोमीटर लंबा होगा. यह ओल्ड एयरपोर्ट रोड से शुरू होगा. 

पीएम मोदी रविवार को रोड शो के बाद दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. दोपहर सवा दो बजे पहली जनसभा  शिवमोग्गा ग्रामीण में होगी. दूसरी जन सभा पौने पांच बजे नंजानगुडु में होगी. शाम छह बजे नंजानगुडु श्री श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. 

ये भी पढ़ें :-
CM योगी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में तीसरे खेलो इंडिया गेम्स का लॉन्च, 25 मई को उद्घाटन समारोह
NCP की कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा किया नामंजूर, समर्थकों का जश्न शुरू

Featured Video Of The Day
Balochistan को लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने की मांग हुई तेज़ | NDTV Explainer | Pakistan