नोएडा में छठ के मद्देनजर यातायात मार्ग में परिवर्तन

छठ पर्व के कारण यमुना किनारे आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज होकर दिल्ली जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यातायात पुलिस ने छठ पर्व के मद्देनजर रविवार और सोमवार को वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया है.

नोएडा में यातायात पुलिस ने छठ पर्व के मद्देनजर रविवार और सोमवार को वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया है. पुलिस उपायुक्त (यातायात) गणेश पी शाहा ने बताया कि छठ पर्व के कारण यमुना किनारे आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज होकर दिल्ली जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह आदेश 30 और 31 अक्टूबर को प्रभावी रहेगा.

उन्होंने बताया कि महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज होकर सरिता विहार की तरफ जाने वाले मार्ग हिंडन पुल कुलेसरा पर भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से कालिंदी कुंज होकर दिल्ली जाने वाले वाहन चरखा गोल चक्कर से चिल्ला के रास्ते दिल्ली जाएंगे.

उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर महामाया फ्लाईओवर के ऊपर सेक्टर-37 की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर गौशाला गोल चक्कर से चरखा गोल चक्कर की ओर किया जाएगा तथा आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

Twitter में कौन से हो सकते हैं बदलाव? क्या Elon Musk खुद बनेंगे सीईओ?

सामूहिक प्रयासों से वैश्विक आर्थिक शक्ति बनेगा भारत : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Twitter के लिए Elon Musk ने कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल की घोषणा की, क्या होगा इसका काम?

Video : दिल्ली में सफर महंगा, ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी | पढ़ें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Uddhav Thackeray ने भी दिया Congressको झटका, AAP को दिया झटका | Breaking News
Topics mentioned in this article