चंद्रशेखर आजाद ने वक्फ बिल के विरोध का किया ऐलान, मंत्री बघेल बोले- बीजेपी मुसलमान विरोधी नहीं

केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल ने कहा कि सरकार का काम होता है कि संसद के हित में जो अच्छे कानून हैं उसे लेकर आए और उसमें संशोधन करे. वक्फ संशोधन बिल इसी परंपरा के तहत लाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

वक्फ संशोधन विधेयक को चर्चा और उसे पारित कराने के लिए बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. इस मुद्दे पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम लोग इसका जबरदस्त विरोध करेंगे ये गैर संवैधानिक बिल है. अगर उसमें कुछ खामी है तो उस पर चर्चा कीजिए, पूरा कानून बदलने का क्या मतलब है. यह जनभावना के खिलाफ है. 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसका विरोध किया है. आप कुछ लोगों से बात कर इतने बड़े समुदाय का फैसला नहीं ले सकते.

चंद्रशेखर आजाद ने एनडीटीवी से कहा कि ये बिल पहले भी लाया गया था. हम लोगों ने उसी वक्त इसका जबरदस्त विरोध किया था. इसी वजह से ये बिल जेपीसी में भेजा गया था. चाहे वो मुसलमान हो, बौद्ध हो या फिर दूसरे अल्पसंख्यक, सरकार की मंशा माइनॉरिटी के खिलाफ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए बिल लेकर आई और कहा गया कि ये किसानों के लिए अच्छा है. वहीं व्यापारियों को नुकसान पहुंचाने के लिए जीएसटी लेकर आया गया.

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने ऐसी ही बात किसानों को लेकर कही थी और उसके बाद वो 13 महीनों तक धरने पर बैठे.

उन्होंने कहा कि जिस समुदाय के लिए ये बिल लाया जा रहा है, वही समुदाय इसका विरोध कर रहा है, तो सरकार क्या कहेगी. यह बिल मुसलमानों के खिलाफ है. उन्होंने साथ ही कहा कि जेपीसी ने विपक्ष के सुझाव माने ही नहीं. समय तय करेगा, किसका जमीर कब जाग जाए, कौन जानता है इसका फैसला कल पर छोड़ दें.

Advertisement
वहीं वक्फ संशोधन बिल पर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल ने कहा कि सरकार का काम होता है कि संसद के हित में जो अच्छे कानून हैं उसे लेकर आए और उसमें संशोधन करे. वक्फ संशोधन बिल इसी परंपरा के तहत लाया गया है. इसमें आम मुसलमान के हित की बातें है. दर्द उनको हो रहा है जो वक्फ की जमीन पर कुंडली मारकर बैठे हैं. इस बिल से मुस्लिम भाइयों की शिक्षा, रोजगार और विकास को लेकर फायदा होगा. 

उन्होंने कहा कि हम जमीन पर कब्जा नहीं, बल्कि जमीन का सदुपयोग करना चाह रहे हैं. कांग्रेस और सपा के रसूखदार लोगों ने वक्फ की जमीन पर कब्जा कर रखा है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है, 'सबका साथ, सबका विकास' तो किसी धर्म की बात ही कहां आती है. आयुष्मान कार्ड की बात हो या दूसरी सरकारी योजनाओं की, वह किसी भी जाति धर्म के आधार पर नहीं है. सबसे ज्यादा योजनाओं का फायदा यही लोग उठाते हैं. बीजेपी मुसलमान विरोधी नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Thailand Visit | हम 'विस्तारवाद नहीं, विकासवाद' की नीति में विश्वास करते हैं : PM मोदी