चंडीगढ़ : वाहन सवार युवकों को सड़क पर स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने भारी जुर्माना ठोका

चंडीगढ़ के सेक्टर 16 और 17 की रोड पर कुछ युवक फॉर्च्यूनर और थार गाड़ी में छत पर बैठकर, लटक कर स्टंट कर रहे थे और गाने बजा रहे थे, पुलिस ने की कार्रवाई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चंडीगढ़ में सड़क पर स्टंट का वीडियो मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवकों पर कार्रवाई की.
चंडीगढ़:

ट्रैफिक नियमों के पालन के मामले में पूरे देश में मशहूर चंडीगढ़ में सड़क पर हुल्लड़बाजी का एक मामला सामने आया है. चंडीगढ़ पुलिस ने दो फॉर्च्यूनर और एक थार गाड़ी के चालकों पर कार्रवाई की है. चंडीगढ़ के सेक्टर 16 और 17 की रोड पर कुछ युवक फॉर्च्यूनर और थार गाड़ी में छत पर बैठकर, लटक कर स्टंट कर रहे थे और गाने बजा रहे थे. पुलिस ने उन पर भारीभरकम जुर्माना लगाया है. 

पुलिस को युवकों के स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुए. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने गाड़ी चला रहे तीनों युवकों के लाइसेंस जब्त कर लिए और उन पर भारी जुर्माना लगाया.

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि तीनों युवक मुल्लापुर के हैं. उनको ट्रैफिक लाइन में बुलाया गया था और उनके लाइसेंस कब्जे में ले लिए गए हैं.  तीनों का ज़िग ज़ैग ड्राइविंग, रनिंग ऑनबोर्ड और डेंजरस ड्राइविंग के मामले में चालान किया गया है.

चंडीगढ़ में इस तरह के स्टंट साधारण बात नहीं है. चंडीगढ़ पुलिस ने अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी इस तरह की घटना देखता है तो तुरंत हमको सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दे.

Featured Video Of The Day
Hapur Accident: Bullet की रफ्तार से भिड़ी बाइक, चीथड़े उड़े, Sports Bike की दिल दहला देने वाली टक्कर
Topics mentioned in this article