चंडीगढ़ में पानी महंगा हो गया है. अब चंडीगढ़ के लोगों को पानी के लिए ज्यादा भुगतान करना है. नई दरें शुक्रवार से लागू हो जाएंगी. प्रशासन ने 11 साल के अंतराल के बाद बुधवार को यह फैसला लिया. इसके अनुसार विभिन्न स्लैबों में पानी की दरों में तीन रुपये प्रति किलो लीटर से बढ़ाकर 20 रुपये तक कर दी गई है. नई दरों के अनुसार, 0-15 किलो लीटर पानी के स्लैब पर 3 रुपये प्रति केएल की वृद्धि होगी. वहीं 16 से 30 केएल पानी की श्रेणी में 6 रुपये प्रति केएल की वृद्धि होगी.
31 से 60 किलो लीटर पानी के लिए 10 रुपये और 60 किलो लीटर से अधिक पानी के लिए 20 रुपये प्रति किलो लीटर की बढ़ोतरी की गई है. चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि नगर निगम के वित्तीय हितों को ध्यान में रखते हुए दरों में बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर वेतन और अन्य लाभ मिलेंगे.
इससे संबंधित प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऐलान के दो दिन बाद पिछली रात को गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नियम जारी किये. शाह ने कहा था कि चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों की सेवा शर्तें केंद्रीय नागरिक सेवा के समान होंगी और इससे चंडीगढ़ के कर्मियों को बड़ा फायदा होगा. एक अप्रैल से लागू होने वाले चंडीगढ़ केंद्रशासित प्रदेश कर्मचारी (सेवा शर्तें) नियम-2022 के मुताबिक चंडीगढ़ प्रशासन के ए, बी और सी श्रेणी के कर्मियों का वेतनमान केंद्र सरकार के समकक्ष कर्मचारियों के समान होगा.
ये भी पढ़ें-
'यदि PM मोदी मध्यस्थता पर विचार करते हैं तो स्वागत करेंगे' : NDTV से बोले यूक्रेन के मंत्री
बीजेपी विचारधारा के आधार पर चुनाव जीतना चाहती है, विपक्षियों के खिलाफ हिंसा फैलाकर नहीं : अमित शाह