भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ हवाई अड्डा, पंजाब और हरियाणा सरकार हुईं सहमत

चौटाला ने कहा कि उन्होंने हरियाणा सरकार की ओर से पंजाब सरकार को एक सिफारिश भेजी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को भी अनुरोध भेजा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हवाई अड्डे का टर्मिनल पंजाब के मोहाली में पड़ता है.
चंडीगढ़:

पंजाब और हरियाणा की सरकारें शनिवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नाम पर रखने को सहमत हो गईं. यह फैसला पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच इस मुद्दे पर हुई बैठक में लिया गया. मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब और हरियाणा चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखने पर सहमत हो गए हैं. इस मुद्दे पर आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक हुई.''

हरियाणा सरकार के बयान के मुताबिक, चौटाला ने कहा कि शहीद भगत सिंह एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने हर पीढ़ी के युवाओं को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के निर्माण और आधुनिकीकरण में दोनों राज्यों और चंडीगढ़ प्रशासन का सामूहिक योगदान रहा है.

ये भी पढ़ें- CBI अब 'पिंजरे से बाहर' लेकिन उसके पंख हुए भगवा : जांच एजेंसी की कार्यशैली पर कपिल सिब्बल

Advertisement

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि इसके निर्माण में हरियाणा की बराबर भागीदारी है, इसलिए इसके नाम में पंचकूला शहर का नाम भी जोड़ा जाना चाहिए. चौटाला ने कहा कि उन्होंने हरियाणा सरकार की ओर से पंजाब सरकार को एक सिफारिश भेजी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को भी अनुरोध भेजा जाएगा.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे के नाम को लेकर पूर्व में विवाद उत्पन्न हो गया था. पंजाब सरकार ने वर्ष 2017 में मांग की थी कि मोहाली स्थित हवाई अड्डे का नाम ‘‘शहीद-ए-आजम सरदार शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा'' होना चाहिए. हरियाणा सरकार को भगत सिंह के नाम पर आपत्ति नहीं थी, लेकिन उसने हवाई अड्डे के लिए इस नाम के इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई थी. हवाई अड्डे का टर्मिनल पंजाब के मोहाली में पड़ता है. यह 485 करोड़ रुपये की भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई),पंजाब एवं हरियाणा सरकार की संयुक्त परियोजना है.
 

Advertisement

VIDEO: नई तरह की सामग्री कैसे फैशन उद्योग का भविष्य बदल रही है ?

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के MPZiaur Rahman Burke से Sambhal पर सवाल जवाब | UP News | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article