केंद्र का 'बेटी पढ़ाओ' नारा खोखला: महबूबा मुफ्ती

देश में 'बेटी पढ़ाओ' पर राज्य सरकारें ही नहीं केंद्र सरकार भी काफी काम कर रही है. हालांकि, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti) ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उसके इस नारे को खोखला बताया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कर्नाटक के एक कॉलेज में हिजाब पहनने वाली मुस्लिम छात्राओं को प्रवेश करने से रोका गया.
श्रीनगर:

देश में 'बेटी पढ़ाओ' पर राज्य सरकारें ही नहीं केंद्र सरकार भी काफी काम कर रही है. हालांकि, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti) ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उसके इस नारे को खोखला बताया. मुफ्ती, जो जेके पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष भी हैं, ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए शिक्षा से वंचित किया जाता है. याद रहे कर्नाटक के एक कॉलेज में हिजाब पहनने वाली मुस्लिम छात्राओं को प्रवेश करने से रोकने की ख़बरें हाल में सुर्खियां बनी हैं.

अब महबूबा ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. जेकेपीडीपी प्रमुख ने कहा - 'केंद्र सरकार का लड़कियों को शिक्षित करने का  नारा खोखला है क्योंकि मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए शिक्षा से वंचित किया जाता है. कर्नाटक के एक कॉलेज में हिजाब पहनने वाली मुस्लिम छात्राओं को प्रवेश करने से रोकने वाली घटना इसकी गवाह है.'  

'BJP से पीछा छुड़ाना 1947 से बड़ी आजादी, क्योंकि...' : UP चुनाव में महबूबा मुफ्ती की 'एंट्री'

जम्मू-कश्मीर प्रशासन केवल अपने आकाओं को खुश करने के लिए नागरिकों को प्रताड़ित करता है : महबूबा मुफ्ती

महबूबा ने एक ट्वीट में यह बात यह आरोप लगाते हुए लिखा - 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एक और खोखला नारा है. मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ उनकी पोशाक के कारण शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है.' महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 'मुसलमानों के हाशिए पर जाने को वैध बनाना गांधी के भारत को गोडसे के भारत में बदलने की दिशा में एक और कदम है.'

पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का केस, महबूबा ने किया विरोध

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?