जुलाई-अगस्‍त से देश में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाएगा केंद्र : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफर शुरू किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गृह मंत्री Amit Shah ने कहा, देश में टीकाकरण की गति को तेज किया जाएगा
अहमदाबाद:

Corona vaccination in India: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जुलाई और अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 vaccination) की गति बढ़ाने का निर्णय किया है. अहमदाबाद में एक टीकाकरण केंद्र का दौरा करने के बाद गृह मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्णय के साथ ही 'हम लगभग सभी को टीका लगाने का लक्ष्य तेजी से प्राप्त करेंगे.शउन्होंने कहा, 'केन्द्र सरकार ने जुलाई और अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्णय किया है.'

48 घंटे में दूसरी बार अमित शाह से मिले बंगाल के गवर्नर, फिर चुनाव बाद हिंसा पर की कड़ी टिप्पणी

शाह ने सोमवार को सुबह कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफर शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने केंद्र द्वारा 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में टीके मुहैया कराए जाने का एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है. शाह के अनुसार, इतनी बड़ी आबादी वाले देश में मुफ्त टीकाकरण का निर्णय एक बड़ा निर्णय है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक

शाह ने कहा कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण का अभियान शुरू किया जा रहा है. टीकाकरण कार्यक्रम में भारत पहले से ही सबसे आगे है.उन्होंने कहा, ‘‘ अब हम सभी को जल्द से जल्द टीका लगाने के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेंगे.''शाह सोमवार को दो दिवसीय दौर पर अहमदाबाद पहुंचे हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: America ने क्यों हाथ खड़े किए? | Donald Trump | Vladimir Putin | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article