छोटे राज्‍यों में कोरोना के मामले बढ़ने से केंद्र सरकार चिंतित, 6 राज्‍यों में विशेष टीमें भेजीं

छोटे राज्‍यों, खासकर पूर्वोत्‍त्‍तर के राज्‍यों में कोरोना के नए केसों की संख्‍या में इजाफे के बाद केंद्र सरकार ने छह राज्‍यों में टीमें भेजी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
छोटे राज्‍यों में कोरोना के नए केसों में कुछ इजाफा देखने में आया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Corona Pandemic: देश में कोरोना के मामलों की संख्‍या कम जरूर हुई है लेकिन केंद्र सरकार को भी ढिलाई नहीं बरत रही है. हाल के समय में छोटे राज्‍यों, खासकर पूर्वोत्‍त्‍तर के राज्‍यों में कोरोना के नए केसों की संख्‍या में इजाफे के बाद केंद्र सरकार ने छह राज्‍यों में टीमें भेजी हैं. कोविड-19 पर नियंत्रण और रोकथाम के उपयोगों के तहत छह राज्‍यों में ये टीमें भेजी गई हैं, उनमें अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, ओडिशा, केरल और छत्‍तीसगढ़ शामिल हैं. राज्‍यों में भेजी जाने वाले  उच्‍च स्‍तरीय टीम में एक क्‍लीनिशियन और एक लोक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ शामिल होगा. जानकारी के अनुसार, टीम वहां कोविड-19 मैनेंजमेंट, निगरानी, कंटेनमेंट ऑपरेशसंस और टेस्टिंग जैसे काम को देखेंगी. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, केंद्रीय टीम इन राज्‍यों में कोविड की स्थिति का मूल्‍यांकन करेंगी और जरूरी उपाय सुझाएंगी.

'समस्या क्या है, पढ़ते नहीं क्या...?' : राहुल गांधी के तंज पर स्वास्थ्य मंत्री का करारा पलटवार

बयान में बताया गया कि टीमें स्थिति का आकलन करेंगी और संबंधित राज्य सरकारों को जन स्वास्थ्य गतिविधियों पर उपचारात्मक कार्रवाइयों का सुझाव देंगी. मणिपुर वाली टीम का नेतृत्व अतिरिक्त डीडीजी एवं निदेशक ईएमआर डॉ एल स्वस्तीचरण, अरुणाचल प्रदेश की टीम का नेतृत्व एआईआईएच एंड पीएच के प्राध्यापक डॉ संजय साधुखान, केरल के लिए जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ग्रेड तीन आरओएचएफडब्ल्यू डॉ रुचि जैन, ओडिशा के लिए जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ एआईआईएच एंड पीएच और छत्तीसगढ़ के लिए टीम का नेतृत्व एम्स रायपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ दिबाकर साहू करेंगे.

Advertisement

मध्य प्रदेश : टीका लगवाने के लिए मची भगदड़, एक-दूसरे को रौंदते हुए निकले लोग, देखिए VIDEO

Advertisement

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में एक जुलाई को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 286 नए मामले सामने आए थे, इसके बाद राज्‍य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हजार (35,857) के करीब पहुंच गई है. राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने गुरुवार को बताया था कि बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 172 हो गई. राज्य में अभी 2,762 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नए मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 71, अपर सुबनसिरी में 29, लोअर दिबांग वैली तथा लोहित में 20-20 नए मामले सामने आए. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91.82 प्रतिशत है. राज्य में अभी तक 7.65 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement

वैक्सीनेट इंडिया: पाबंदियों में ढील के बीच कोरोना से बचने के उपाय

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article