केंद्र ने राज्यों से कहा- टीकाकरण बढ़ाएं, कोरोना के हालात पर रखें करीबी नजर

केंद्र सरकार ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोनावायरस (Coronavirus) के टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए कहा है. साथ ही कहा है कि वे COVID-19 के हालातों पर करीब से नजर रखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कई राज्यों ने तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
24 घंटों में कोरोना के 37,566 नए मामले
इस दौरान 907 कोविड मरीजों की मौत
एक दिन में 35 लाख से ज्यादा टीकाकरण
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोनावायरस (Coronavirus) के टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए कहा है. साथ ही कहा है कि वे COVID-19 के हालातों पर करीब से नजर रखें. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा, 'प्राथमिकता समूहों और आर्थिक गतिविधियों के केंद्रों के त्वरित कवरेज पर ध्यान केंद्रित करते हुए टीकाकरण की प्रभावी योजना को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.'

पत्र में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए पांच गुना रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है और कहा गया है कि प्रतिबंधों में ढील देने की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए. केंद्रीय गृह सचिव ने पत्र में कहा, 'कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन के लिए पांच-गुना रणनीति पर लगातार ध्यान देना चाहिए.'

डॉक्टरों पर हमले को लेकर केंद्र सख्त, राज्यों से मारपीट में संलिप्त लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा 

उन्होंने आगे कहा, 'राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नियमित रूप से प्रति 10 लाख जनसंख्या पर सक्रिय मामलों की अधिक संख्या वाले जिलों की निगरानी करनी चाहिए, क्योंकि यह स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे का अनुमान लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण संकेतक है, ताकि इस संबंध में शीघ्र और त्वरित कार्रवाई की जा सके.'

उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना के हालातों और जिलों में अस्पतालों में बेडों के खाली होने की संख्या पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए. साथ ही हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ख्याल रखना चाहिए. जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा हो और अस्पतालों में बेड खाली न हों, वहां प्रतिबंध लागू रहने चाहिए.

कोरोना काल में MIS-C से बच्चों की असली जंग, दूसरी लहर में इस बीमारी के चलते ICU में गए कई मासूम

Advertisement

गृह सचिव अजय भल्ला का यह पत्र ऐसे समय में आया है, जब राज्य कोविड संबंधी प्रतिबंध व कोरोना कर्फ्यू में लगातार ढील देते हुए आर्थिक गतिविधियों को शुरू कर रहे हैं. कई विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की भी भविष्यवाणी की है. कोरोना मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 37,566 नए केस सामने आए और 907 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 35 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई.

VIDEO: तीसरी लहर के अंदेशों के बीच कोरोना संक्रमित बच्चों को रेमडेसिविर नहीं देने की सलाह

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, नरेन-वरुण की फिरकी का चला जादू | IPL News