ऑक्सीजन प्लांट के नजदीक बन सकते हैं कोविड अस्पताल, केंद्र सरकार कर रही विचार

केंद्र सरकार (Centre Govt) ऑक्सीजन (Oxygen) वाले बिस्तरों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले उद्योगों के नजदीक बड़े कंटेनर आधारित COVID-19 अस्पताल बनाने पर विचार कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
देश में कोरोना के एक्टिव मामले 31 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार (Centre Govt) ऑक्सीजन (Oxygen) वाले बिस्तरों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले उद्योगों के नजदीक बड़े कंटेनर आधारित COVID-19 अस्पताल बनाने पर विचार कर रही है. गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल ने कहा कि इस्पात संयंत्रों ने तरल ऑक्सीजन के उत्पादन में बढ़ोतरी की है ताकि आवश्यक जनस्वास्थ्य के लिए मांग पूरी की जा सके. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में नए ऑक्सीजन संयंत्र बनाए जा रहे हैं, जबकि वर्तमान संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा रही है.

पीयूष गोयल ने कहा, ‘‘ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले उद्योगों के नजदीक बड़े कंटेनर आधारित कोविड-19 अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही ऑक्सीजन बिस्तरों की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ाई जा सकती है.''

मुंबई के इन 5 केंद्रों पर आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का होगा कोरोना टीकाकरण

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि एक दिन में कोविड-19 के 3,86,452 मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,87,62,976 हो गई है. वहीं देश में उपचार करा रहे लोगों की संख्या 31 लाख से अधिक हो गई है.

Advertisement

VIDEO: 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका, इसलिए जरूरी है वैक्सीन

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder: दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल की हत्या के पीछे ये है साजिश