केंद्र का दीवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बोनस देने का किया ऐलान

एक कार्यालय ज्ञापन में, वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग ने कहा कि समूह सी, डी और संविदा कर्मचारियों को सेवा की कुछ शर्तों को पूरा करने के अधीन इस वर्ष बोनस मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्र सरकार ने मंगलवार को ग्रुप सी, ग्रुप डी और ग्रुप बी की कुछ श्रेणियों के अपने कर्मचारियों के लिए दीवाली बोनस फिर से शुरू कर दिया है. एक कार्यालय ज्ञापन में, वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग ने कहा कि समूह सी, डी और संविदा कर्मचारियों को सेवा की कुछ शर्तों को पूरा करने के अधीन इस वर्ष बोनस मिलेगा. इन आदेशों के तहत बोनस भुगतान की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये मासिक होगी.

बोनस केंद्रीय अर्धसैनिक और सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारियों पर भी लागू होगा. आदेश के अनुसार, जो कर्मचारी 31 मार्च, 2021 तक सेवा में थे, और 2020-21 वित्तीय वर्ष के दौरान कम से कम छह महीने की निरंतर सेवा प्रदान की है, वे इस बोनस को पाने के हकदार होंगे.

ये भी पढ़ें : हत्‍या का आरोपी 'मरने' के 20 साल बाद गिरफ्तार, पत्‍नी ले रही थी नेवी से पेंशन, ऐसे रची थी साजिश

ये भी पढ़ें : Explainer : क्या है लोकसभा की एथिक्स कमेटी का काम? महुआ मोइत्रा के खिलाफ क्या हो सकती है कार्रवाई?

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Tejashwi या Owaisi, Bihar Elections 2025 में Muslim Voters किसके साथ?