जब स्मृति ईरानी ने 'फोटो बॉम्ब' किया गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर को...

इस तस्वीर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को नए संसद भवन के लोकसभा चैम्बर में सत्तापक्ष की कुर्सियों पर बैठे हुए तस्वीर के लिए पोज़ देते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनसे एक ही पंक्ति पीछे बैठी स्मृति ईरानी मुस्कुराती हुई तस्वीर में जगह बना लेती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नई संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से एक ही पंक्ति पीछे बैठे तस्वीर में जगह बना ली थी...
नई दिल्ली:

देश की राजधानी नई दिल्ली में नए संसद भवन के रविवार को हुए भव्य उद्घाटन समारोह के बीच उस समय एक हल्का-फुल्का पल सामने आया, जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उस फ्रेम में आ गईं, जब फोटोग्राफर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरें खींच रहे थे.

स्मृति ईरानी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर फोटो को पोस्ट किया, और कैप्शन में लिखा, "फोटो बॉम्ब्ड - ! जब हर कोई 'मेन फ्रेम' का हिस्सा बनना चाहता है..."

इस तस्वीर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को नए संसद भवन के लोकसभा चैम्बर में सत्तापक्ष की कुर्सियों पर बैठे हुए तस्वीर के लिए पोज़ देते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनसे एक ही पंक्ति पीछे बैठी स्मृति ईरानी मुस्कुराती हुई तस्वीर में जगह बना लेती हैं.

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया था और ऐतिहासिक 'सेंगोल' को लोकसभा चैम्बर में स्पीकर के आसन के समीप स्थापित किया था.

नए संसद भवन में अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, "जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ रहा है, नया संसद भवन भी दुनिया की प्रगति में योगदान देगा..."

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा था, "देश की विकास यात्रा के कुछ क्षण अमर हो जाते हैं... आज ऐसा ही दिन है... नया संसद परिसर 'विकसित भारत' के हमारे संकल्प को साकार होते देखेगा..."

Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में जमा हैं देश भर के कारोबारी और निवेशक | Metro Nation @10