केंद्र सरकार है पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध : वीरेंद्र कुमार

वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूरे देश में समान विकास के दृष्टिकोण के बारे में बात की.

Advertisement
Read Time: 5 mins
विरेंद्र कुमार ने कहा, हम देश को जैसा आकार देंगे वही अगली पीढ़ी के हमारे बच्चों को विरासत में मिलेगा.
नई दिल्ली:

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र पूर्वोत्तर के विकास और इसे देश के अन्य राज्यों को बराबर लाने के लिए प्रतिबद्ध है. कुमार ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूरे देश में समान विकास के दृष्टिकोण के बारे में बात की.

उन्होंने कहा कि पीएम आवास, उज्ज्वला और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन से देश के गांव बदल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार सभी को विभिन्न योजनाओं के दायरे में लाने का प्रयास कर रही है और इस प्रकार से किसी व्यक्ति के जीवन के सभी पहलुओं का ख्याल रखने की कोशिश कर रही है.''

मंत्री ने राज्य के लोअर दिबांग वैली जिले में लागू की जा रही केंद्र की योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा, ‘‘हम अपने देश को जैसा आकार देंगे वही अगली पीढ़ी के हमारे बच्चों को विरासत में मिलेगा. इसलिए सही समय और गति से विकास करना हमारा कर्तव्य है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Case: हाथरस में 'भोले बाबा' पर FIR नहीं, मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम
Topics mentioned in this article